इंटीमेट सीन के दौरान मेल एक्टर ने की थी ऐसी हरकत...अनुप्रिया गोएंका ने कुछ इस तरह संभाली थी सिचुएशन, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Anupriya Goenka's Shocking Revelation: अनुप्रिया गोएंका ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इंटीमेट सीन के दौरान को-एक्टर्स के गलत बर्ताव को लेकर खुलकर बात की और अपने बुरे एक्सपीरियंस के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक बार एक एक्टर इंटीमेट सीन के दौरान एक्साइटेड हो गया था और फिर...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-03, 12:45 IST
Anupriya Goenka's Shocking Revelation

What Did Anupriya Goenka Say On Intimate Scenes: अक्सर फिल्म के शूट के दौरान इंटीमेट सीन करते हुए एक्ट्रेसेस को काफी कुछ फेस करना पड़ता है। इंटीमेट सीन के दौरान कई बार एक्ट्रेसेस कॉम्प्रोमाइजिंग स्टेट में होती हैं। अब एक्ट्रेसेस खुलकर इस पर बात करती नजर आने लगी हैं। हाल ही, मेंएक्ट्रेस अनुप्रिया गोएंका ने फिल्म के इंटीमेट सीन की शूटिंग को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन शूट करते हुए अपने बुरे एक्सपीरियंस पर बात की।

इंटीमेट सीन करते हुए एक एक्ट्रेस को खुद को मेंटली भी तैयार करना पड़ता है। कई बार उन्हें इस तरह के सीन के लिए हेट भी सहना पड़ता है। वहीं, अगर इंटीमेट सीन करते हुए कोई एक्टर किसी तरह की ओछी हरकत कर दे, तो इससे एक्ट्रेसेस के दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है। इन्हीं सब पहलूओं पर बात करते हुए अनुप्रिया ने बताया कि कैसे एक मेल एक्टर उनके साथ इंटीमेट सीन करते हुए एक्साइटेड हो गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कैसे सिचुएशन को संभाला।

दो बार हुआ गंदी हरकतों से सामना

हाल ही में अनुप्रिया ने सिद्धार्थ कनन के शो पर इंटीमेट सीन के दौरान उनके साथ हुए गलत बर्ताव पर बातचीत के दौरान बताया, "मेरे साथ ऐसा दो बार हुआ। एक बार, जब यह हुआ तो मैं नहीं कहूंगी की वह शख्स गलत था। वह काफी एक्साइटेड हो गया था और वही एक्साइटमेंट उस पर हावी हुई। मुझे समझ आ रहा था कि वह उत्तेजित हो रहा है, जो नहीं होना चाहिए था। इस तरह की सिचुएशन में आप अपमानित और असहज महसूस करते हैं।"

मेल एक्टर ने किसिंग सीन में की हरकत

अनुप्रिया गोएंका ने एक दूसरे घटना को याद करते हुए बताया, "दूसरी बार मेरे साथ ऐसा एक किसिंग सीन के दौरान हुआ था। इस वक्त मैंने कुछ ऐसे कपड़े पहने थे, जो रिलैक्सिंग नहीं थे। मुझे ऐसी उम्मीद थी कि मेरे को-एक्टर को एक पुरुष होने के नाते यह पता होगा कि उन्हें अपना हाथ मेरी कमर पर रखना चाहिए। उन्होंने अपना हाथ मेरे हिप्स पर रखा हुआ था, जो कि बिल्कुल भी जरूरी नहीं था।"

अनुप्रिया ने ऐसे संभाली सिचुएशन

एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मैंने उस एक्टर के हाथ पकड़े और उन्हें थोड़ा ऊपर किया और मैंने उन्हें कहा कि यहीं पर पकड़ें। नीचे नहीं। उस वक्त मुझे लगा कि अब मुझे चुप नहीं रहना चाहिए और बोल देना चाहिए। मैं उस वक्त उनसे यह नहीं पूछ पाई कि उन्होंने ऐसा किया ही क्यों? मैंने उन्हें समझाया कि अगले टेक में ऐसा नहीं ऐसा करना। उन्होंने मेरी बात मानी भी।"

यह भी देखें- करीना कपूर इस वजह से नहीं करती ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स...एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP