इस एक खास वजह से सोशल मीडिया से दूरी बनाना चाहती हैं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे के मोबाइल फोन में कई सोशल मीडिया ऐप्स हैं, जिन्हें वह अब हटाना चाहती हैं। इसके पीछे एक खास वजह है। जानिए इस लेख में।

ananya panday social media

मशहूर अभिनेता चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे ने बेहद ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अनन्या ने साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद, उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उनकी लास्ट फिल्म खो गए हम कहां जब ओटीटी पर रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया।

अनन्या पांडे ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी हैं और इसलिए उनकी प्रेजेंस सोशल मीडिया पर होनी बेहद जरूरी है। लेकिन वास्तव में वह खुद सोशल मीडिया से दूरी बनाना चाहती हैं। हालांकि, वह ऐसा नहीं कर सकती हैं। उनकी इच्छा है कि वह अपने सोशल से सभी सोशल मीडिया ऐप्स को डिलीट कर दें। इसके पीछे उनकी एक खास वजह भी है। तो चलिए आज इस लेख में हम जानेंगे कि आखिरकार अनन्या पांडे क्यों अपने फोन से सभी सोशल मीडिया ऐप्स को हटाना चाहती हैं-

फोन को नहीं करती ऑफ

अनन्या पांडे सोशल मीडिया से होने वाले नेगेटिव इंपैक्ट के बारे में अच्छी तरह समझती हैं। लेकिन वह चाहकर भी अपने फोन को महज पांच मिनट के लिए भी बंद नहीं कर सकतीं। ऐसे में सोशल मीडिया पर होने वाली नेगेटिव ट्रोलिंग कहीं ना कहीं उन्हें भी इफेक्ट करती है।

मेंटल हेल्थ पर पड़ता है असर

सोशल मीडिया मेंटल हेल्थ पर कितना इफेक्ट डालता है, इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं। अनन्या पांडे भी इस बात को जानती व समझती हैं। यही वजह है कि वह अपने फोन से सोशल मीडिया ऐप्स को हटाना चाहती हैं। हालांकि, वह ऐसा नहीं कर सकतीं। अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फीडबैक और नेगेटिव ट्रोलिंग के बीच एक बारीक लाइन होती है। अगर आपको क्रिटिसाइज कर रहा है तो ठीक है। लेकिन बेवजह ट्रोलिंग से उन्हें भी दुख होता है।

सोशल मीडिया पर नहीं है एक्टिव

भले ही अनन्या पांडे से अपने फोन से सोशल मीडिया ऐप्स को हटाया नहीं है, लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर उतनी एक्टिव नहीं हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई पेजों को म्यूट करना, रिस्ट्रिक्ट करना और ब्लॉक करना शुरू कर दिया है, जो उन्हें किसी भी तरह से दुख पहुंचाते हैं या फिर बुरा फील करवाते हैं। अनन्या पांडे के लिए सोशल मीडिया बहुत ही टॉक्सिक और घुटन भरा हो गया था, इसलिए अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया को अलग तरह से हैंडल करना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: Ananya Pandey Video: चंकी पांडे की लाडली अनन्या ने शेयर किया बचपन का वीडियो, एक्ट्रेस की क्यूटनेस देख फिदा हुए लोग

अकेले समय बिताना करती हैं पसंद

अनन्या पांडे को सोशल मीडिया और अपने आसपास के लोगों से दूर कुछ वक्त के लिए अकेले समय बिताना काफी अच्छा लगता है। दरअसल, वह लगातार लोगों, उनकी सलाह और विचारों से घिरी रहती है। ऐसे में उनके आसपास बहुत शोर होता है, इसलिए अकेले समय बिताना और अपनी आवाज सुनना ही उन्हें काफी शांत महसूस करवाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP