अक्षय कुमार को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पहनने पड़े थे सैनेटरी पैड, खुद किया खुलासा

अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई तरीके के फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको उनकी एक खास फिल्म से जुड़ा किस्सा बताने वाले हैं। 

 

akshay kumar wore sanitary pads pad man film

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित होती है। वह फिल्मों में हमेशा अलग- अलग रोल निभाना पसंद करते हैं। उन्होंने समाज को जागरूक करने के लिए कई ऐसी फिल्में बनाई है जिससे जरिए समाज की सोच बदल सकें। ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

क्या पैडमैन फिल्म रियल कहानी पर बनी है

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनथम की रियल लाइफ पर बेस्ड थी। उन्होंने ने ही कम पैसों में सेनेटरी पैड्स बनाने का मिशन शुरू किया था। उनकी मशीन से काफी कम लागत में ही सैनेटरी पैड बनकर तैयार हो जाते थे। ऐसे में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था।

पैडमैन फिल्म में अक्षय कुमार ने पहना था पैड

Akshay Kumar PadMan big

अक्षय कुमार ने फिल्म पैडमैन में काफी दमदार एक्टिंग की है। लोगों को उनकी यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने बताया था कि मैंने शूटिंग के दौरान कई बार सेनेटरी पैड पहना है। मुझे पता है कि इसका अनुभव कैसा होता है। ऐसे में पुरुष के तौर पर कोई ऐसा नहीं करेगा लेकिन मैंने बतौर एक्टर ऐसा किया है।

इसे भी पढ़ें-अक्षय कुमार की वो फ्लॉप फिल्म जिसने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अक्षय कुमार की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है। फिलहाल मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'खेल खेल में' 6 सितंबर 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इसे भी पढ़ें-फिल्म 2.0 के लिए अक्षय नहीं थे पहली पसंद, कुछ ऐसे मिली फिल्म

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP