herzindagi
hair care tips

Winter Hair Care: ₹50 में घर पर करें सैलून जैसा Hair Spa,स्‍टेप्‍स जानें

सर्दियों में बालों को रूखापन और डैंड्रफ से बचाएं। जानें कैसे सिर्फ ₹50 में घर पर सैलून जैसा हेयर स्पा करें। आसान स्टेप्स, होममेड स्कैल्प टोनर, हेयर मास्क और हॉट टॉवल ट्रीटमेंट से पाएं मुलायम और चमकदार बाल। Winter Hair Care टिप्स पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 14:24 IST

सर्दियों में बालों का रूखा और बेजान हो जाना बहुत आम समस्या है। कई महिलाओं को इस मौसम में डैंड्रफ की दिक्कत भी घेर लेती है। ऐसे में सिर्फ मार्केट में मिलने वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से हमेशा फायदा नहीं मिलता, बल्कि कई बार हेयर स्पा की भी जरूरत पड़ती है। हालांकि, सैलून में कराया जाने वाला विंटर हेयर स्पा काफी महंगा पड़ सकता है। इसी वजह से हमने आल्‍प्‍स ब्‍यूटी ग्रुप की फाउंडर और ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से बात की। उनके अनुसार, “सर्दियों में बालों का मॉइस्चर कम हो जाता है, जिससे बाल सूखे और बेजान दिखने लगते हैं। अगर मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट्स के साथ थोड़ी-सी नेचुरल केयर भी जोड़ दी जाए, तो ड्राईनेस कम होती है और बालों में नेचुरल शाइन वापस आती है।”

घर पर हेयर स्‍पा का सबसे आसान तरीका 

घर पर ही आसानी से हेयर स्पा किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको एक दिन पहले बालों को धोकर साफ कर लेना चाहिए। साफ बालों पर किया गया होम हेयर स्पा ज्यादा अच्छे परिणाम देता है, क्योंकि इस दौरान स्कैल्प पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित कर पाता है।

होम हेयर स्‍पा कैसे करें?

मात्र 3 स्‍टेप्‍स में आप घर पर ही यह हेयर स्‍पा ट्रीटमेंट ले सकती हैं। डॉक्‍टर भारती बताती हैं, "इस होम हेयर स्‍पा की सारी सामग्रियां आपको आपके घर में ही मिल जाएंगी। यह सभी आपके बालों की सेहत के लिए भी लाभकारी होंगी और इससे बालों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।"

स्‍टेप:1- होममेड स्‍कैल्‍प टोनर

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

एक बाउल में गुलाब जल और नींबू का रस लें। इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और स्‍कैल्‍प पर लगाएं। थोड़ी देर स्‍कैल्‍प की मसाज करें। मसाज करने से आपके स्‍कैल्‍प पर ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा हो जाएगा। इससे बालों में अच्‍छा वॉल्‍यूम भी आएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Hair Spa Karne ke Fayde or Nuksan: बालों में नई जान फूंकने वाले हेयर स्‍पा के बारे में जानें जरूरी बातें  

home hair care tips

स्‍टेप:2- होममेड हेयर मास्‍क

सामग्री

  • 1 कटोरी एलोवेरा जेल
  • 1 कटोरी चम्‍मच दही
  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल

विधि

एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें। आपको बाजार में एलोवेरा जेल मिल जाएगा। आप घर पर लगे एलोवेरा के पौधे से भी जेल निकला सकती हैं। इस जेल में दही और नारियल तेल डालें। फिर इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगा लें। 30 से 40 मिनट तक इसे बालों में लगाकर रखें और फिर बाद में बालों को वॉश कर लें।

स्‍टेप:3-बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें

सामग्री

  • 1/2 बाल्‍टी गरम पानी
  • 5 ड्रॉप्‍स रोज मैरी ऑयल
  • 1 टॉवल

विधि

पानी गरम कर लें। ध्‍यान रखें पानी गुनगुने से थोड़ा ही कम हो। अब आप इस पानी में 5 ड्रॉप्‍स रोज मैरी ऑयल डालें। अब एक टॉवल इसमे डिप कर लें। फिर इसे निचोड़कर बालों को बांध लें। 5 से 10 मिनट बाद बालों को खोलों और नेचुरली सूखने दें।

होम हेयर स्‍पा के फायदे 

प्राकृतिक चीजों से घर पर हेयर स्‍पा लेने से आपके न केवल पैसे बचेंगे बल्कि आपके बालों में गजब की शाइन आएगी और स्‍कैल्‍प से जुड़ी समस्‍याएं भी हल हो जाएंगी। चलिए हम आपको इसके कुछ लाभ भी बताते हैं- 

  • इस होम स्‍पा से आपके रूखे और बेजान बालों में शाइन आएगी। आपके बाल बहुत आधिक रूखे हो रहे हैं, तो आपको इस होम स्‍पा से बहुत राहत मिलेगी और बाल डीप मॉइस्‍चराइज हो जाएंगे। 
  • बालों को कंडीशनर करने के लिए भी यह होम स्‍पा शानदार है। इससे आपके डैमेज बाल रिपेयर हो जाते हैं।  
  • इस होम स्‍पा से डैंड्रफ की समस्‍या में भी राहत मिलती है। हालांकि, डैंड्रफ बहुत ज्‍यादा हैं, तो एक बार डर्मेटोलॉजिस्‍ट से आपको जरूर परामर्श लेना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- बालों को शाइनी बनाने के लिए घर बैठे हेयर स्‍पा का मजा लें 

home hair spa treatment

इस तरह से आप घर पर ही मात्र 50 रुपये में ही हेयर स्‍पा कर सकती हैं। इस हेयर स्‍पा में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का ही इस्‍तेमाल किया गया है, जो पूरी तरह से आपके बालों के लिए सेफ है। बेस्‍ट बात तो यह है कि ऊपर बताई कई सारी सामग्रियां आपको घर पर ही मिल जाएंगी। इस हेयर स्‍पा के स्‍टेप्‍स भी बहुत आसान हैं और आप खुद से ही यह स्‍पा घर पर ले सकती हैं।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
होम हेयर स्‍पा कितनी बार करना चाहिए?
बिल्कुल। यदि आप हल्की सामग्री, जैसे एलोवेरा जेल, नारियल तेल, दही या केले का उपयोग करती हैं, तो यह कलर्ड और ट्रीटेड हेयर पर भी सुरक्षित है।
होम हेयर स्‍पा कितनी बार करना चाहिए?
सर्दियों में हफ्ते में 1 बार होम हेयर स्‍पा करना पर्याप्त होता है। इससे बालों में नमी बनी रहती है और ड्राईनेस कम होती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।