सर्दियों में रूखी त्वचा से राहत पाने के लिए मक्खन का 3 तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल

अगर आप सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा की समस्या से परेशान हैं तो मक्खन का इन 3 तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। 

butter use facepack

सर्दियों में मक्खन का इस्तेमाल न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करता है बल्कि आपकी त्वचा को भी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। सर्दियों में आपकी शुष्क और रूखी त्वचा को कई लाभ प्रदान करने के लिए मक्खन का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल न सिर्फ रूखी त्वचा से लाभ दिलाता है बल्कि आपके होठों को भी रूखा और बेजान होने से बचाता है।

वास्तव में अपनी नमी प्रदान करने वाले गुणों के कारण मक्खन का इस्तेमाल त्वचा में कई तरह से किया जाता है और ये त्वचा के लिए एक मुख्य पोषक तत्व की तरह काम करता है। हालांकि मक्खन पूरी तरह से प्राकृतिक सामग्री है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है लेकिन आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार इस्तेमाल करने के लिए आप अपनी त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर करें और विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें। आइए जानें मक्खन का किन तरीकों से त्वचा पर इस्तेमाल करना आपको रूखी त्वचा से राहत दिला सकता है।

मक्खन और गुलाबजल का फेस मास्क

butter and rose water

आवश्यक सामग्री

  • मक्खन-1 चम्मच
  • गुलाब जल -1 /2 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • गुलाबजल और मक्खन दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस मिश्रण के चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करें ,
  • इस फेस मास्क को चेहरे पर सामान रूप से लगाएं।
  • 20 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।
  • ये फेस मास्क त्वचा के रूखेपन को कम करके त्वचा का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है।
  • बेहतर परिणामों के लिए इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।

मक्खन और नारियल तेल

butter and coconut oil

आवश्यक सामग्री

  • मक्खन-1 चम्मच
  • नारियल तेल -1 /4 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • नारियल तेल और मक्खन को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस मिश्रण के चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर सामान रूप से लगाएं। इसे आप होंठों पर भी अप्लाई कर सकती हैं।
  • मास्क लगाते समय आंखों में इसके इस्तेमाल से बचाना चाहिए।
  • 20 मिनट इसे लगाए रखें और उसके बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।
  • बेहतर परिणामों के लिए इसका इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार करें।

हल्दी और बटर फेस मास्क

butter and turmeric

आवश्यक सामग्री

  • मक्खन -1 चम्मच
  • हल्दी -1 चुटकी

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • मक्खन और हल्दी (हल्दी के 5 फायदे) को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं।
  • चेहरे और गर्दन पर इस मिश्रण को 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • 15 मिनट बाद फेस पैक उंगलियों से घुमाते हुए गुनगुने पानी से धो लें।
  • ये फेसपैक त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ आपकी त्वचा के कई विकारों जैसे दाग धब्बों को कम करने में मदद करेगा।
  • रूखी त्वचा से राहत के लिए ये फेस मास्क हफ्ते में दो से तीन बार अप्लाई करें।

मक्खन से बने ये सभी मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: shutterstock and freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP