गालों पर ब्लश लगाने के जगह कराएं वाइन फेशियल, चेहरे पर आएगी नैचुरल लाली

वाइन फेशियल से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा और चेहरे पर ब्लश लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

red wine beauty tips main

फेशियल, अमूमन हर लड़की फेशियल करवाती है। लेकिन मेकअप करने के दौरान ब्लश जरूर लगाती है। ऐसा चेहरे पर ग्लो लाने के लिए करती हैं। अगर फेशियल करवाने के बाद भी चेहरे पर ब्लश लगाने की जरूरत पड़े तो बेहतर होगा कि फेशियल ना ही करवाएं। क्योंकि इससे तो मेकअप में बी पैसे लग रहे हैं और फेशियल में भी।

तो फिर क्या किया जाए?

तो फिर, वाइन फेशियल किया जाए। वाइन फेशियल से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा और चेहरे पर ब्लश लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वैसे भी फेशियल कराना छोड़ नहीं सकते। क्योंकि फेशियल से चेहरे की सारी टैनिंग और गंदगी साफ हो जाती है।

वाइन फेशियल का ट्रेंड

वैसे भी आजकल वाइन फेशियल का काफी ट्रेंड चला हुआ है। इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है।

red wine beauty tips inside

फेशियल कराने से चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाती है और मांसपेशियों को ऊर्जा मिलती है। स्किन में कसावट आती है और मसल्स टाइट होते हैं। इसके अलावा वाइन फेशियल एंटी-एजिंग की तरह काम करता है जिससे झुर्रियां जल्दी नहीं पड़ती है। (Read More:शाइनी और स्मूथ बालों के लिए हेयर स्पा के बाद रखें इन बातों का खास ख्याल)

पिंपल्स करता है दूर

वाइन फेशियल से पिंपल्स और ऑयली स्किन की समस्या दूर हो जाती है। लेकिन कभी वाइन फेशियल करने के लिए वाइन का डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस फेशियल को हमेशा पानी या रोज़वॉटर के साथ मिला कर अप्लाई करें।

इस तरह से करें

वाइन फेशियल करने के विए हमेशा रेड वाइन का इस्तेमाल किया जाता है।

  • फेशियल करने से पहले चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ कर लें।
  • फिर ओट्स का पेस्ट बनाकर उसमें कुछ बूंदें रेड वाइन की मिलाएं और चेहरे की स्क्रबिंग करें। (ओट्स की जगह बादाम या अखरोट के स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।)
  • स्क्रब करने के बाद चेहरे पर स्टीम लें। इससे ब्लैकहेड और व्हाइटहेड रिमूव हो जाते हैं।

red wine beauty tips inside

इसके फायदे

  • चेहरे पर जल्दी झुर्रियों नहीं पड़ती।
  • चेहरे की सारी गंदगी और टैनिंग साफ हो जाती है।
  • वाइन फेशियल्स से सिरदर्द कम होता है।
  • चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा मुलायम बनती है।
  • अब चेहरे को सामान्य पानी से धो लें और फिर चेहरे को अपने आप सूखने दें।
  • जब चेहरा सूख जाए तो चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर मसाज करें।

चेहरे की मसाज के बाद सीरम लगा लें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP