मानसून आ गया है और मौसम में उतनी गर्मी नहीं रही जितनी गर्मी के मौसम में रहती है। अब तो मौसम सुहावना है और इस सुहावने मौसम में हर कोई स्लीवलेस ड्रेस पहनना चाहता है। लड़कियों को तो ये मौसम खासकर पसंद होता है। इसमें लड़कियां वन पीस पहनकर कॉलेज या ऑफिस जाती हैं और हमेशा फैशन में रहती हैं। लेकिन फैशन के बीच एक चीज आड़े आ जाती है और वह है- टैनिंग।
टैनिंग के कारण महिलाएं स्लीवलेस ड्रेस पहन नहीं पाती हैं। यहां तक की चेहरे पर भी काफी टैनिंग होती है जिसे हटाने के लिए महंगे से महंगे सनस्क्रीन का लड़कियां इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं होता है। अगर आप भी अपने चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए काफी मेहनत कर चुकी हैं और फिर भी टैनिंग नहीं हट रह है तो यह फेसपैक इस्तेमाल करें। इस फेसपैक से चेहरे की टैनिंग पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
इस फेसपैक से टैनिंग तो हटती ही है इससे झाईयां तक भी साफ हो जाती हैं। इसलिए बेझिझक इस फेसपैक का इस्तेमाल करें। अगर टैनिंग ज्यादा हो रही है तो सुबह-शाम इस फेसपैक का इस्तेमाल करें और चेहरे की टैनिंग व दाग-धब्बे हटाएं। बेकार के मार्केट प्रोडक्ट के चक्कर में ना पड़ें।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।