herzindagi
upper lips hair remove home remedies main

घर पर बना ये पेस्ट आपको अपर लिप्स के बालों से दिलाएगा परमानेंट छुटकारा

अगर आप भी अपने अपर लिप्स के बाल बार-बार निकलवाती हैं। खूबसूरत दिखने के लिए इस दर्द को सहती हैं तो बिना किसी दर्द के आप अपने अपर लिप्स के बालों से परमानेंट छुटकारा पा सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-25, 17:41 IST

अपर लिप्स के बालों से हर लड़की परेशान होती है। खासकर वो लड़कियां जिनके अपर लिप्स पर ज्यादा बाल हों या फिर हार्ड बाल हों उनके लिए तो ये और भी बड़ी परेशान बन जाती है। अगर आप भी अपने अपर लिप्स के बाल बार-बार निकलवाती हैं। खूबसूरत दिखने के लिए इस दर्द को सहती हैं तो बिना किसी दर्द के आप अपने अपर लिप्स के बालों से परमानेंट छुटकारा पा सकती हैं। सिर्फ एक पेस्ट आपको लगाना है जो ना सिर्फ आपके अपर लिप्स के बाल निकाल देगा बल्कि आपको खूबसूरत भी बना देगा। 

वैसे आप चेहरे पर भले ही कुछ ना करवाती हों लेकिन जैसे ही थ्रेडिंग या फिर अपर लिप्स के बाल निकलवाती हैं आपके चेहरे की रंगत ही बदल जाती है। अगर आप ये रंगत बनाए रखना चाहती हैं तो आप अपने घर पर बने पेस्ट से ही इसे हासिल कर सकती हैं। 

वैसे कुछ लड़कियां अपर लिप्स के बालों को थ्रेड या फिर वेक्सिंग से निकलवाती हैं जिस वजह से उन्हें काफी दर्द भी होता है और इसे बार- बार करवाने में उनके पैसे भी खर्च होते हैं। वैसे क्या आप ये जानती हैं कि अपर लिप्स के बालों की परेशानी किस वजह से होती हैं। जिस जिन लड़कियों के अपर लिप्स पर ज्यादा बाल होते हैं और जिनकी अपर लिप्स की ग्रोथ ज्यादी होती हैं दरअसल में वो एक समस्या है। ये परेशानी ज़्यादातर हेरेडटरी होती है. लेकिन कई बार ये हार्मोनल चेंजेज़ की वजह से भी देखने को मिलती है. इतना ही नहीं, कुछ औरतों में ये प्रॉब्लम Polycystic Ovary Syndrome की वजह से होती है. अगर ये परेशानी ज़्यादा हो तो डॉक्टर की सलाह लें।

अपर लिप्स के बालों से छुटकारा पाने के लिए बनाएं ये पेस्ट 

अगर आप अपर लिप्स के बालों से परमानेंटली छुटकारा पाना चाहती हैं तो आप अपने घर पर बने इसी पेस्ट से ऐसा कर पाएंगी। जी हां ये पेस्ट बनाने के लिए आपका क्या चाहिए ये भी जान लें

  • अंडा
  • कॉन फ्लावर
  • चीनी

upper lips hair remove home remedies inside

ऐसे बनाएं पेस्ट- अंडे का सफेद हिस्सा एक कटोरी में निकालकर फेंट लें। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच चीनी और 1 छोटा चम्मच कॉर्न फ्लावर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें। ये मिक्सचर आपके अपर लिप्स हेयर को जड़ से कमजोर कर इसे निकालने में मदद करेगा। एग व्हाइट एक ब्लीच की तरह काम करेगा और इस पेस्ट के रेग्युलर इस्तेमाल से हेयर ब्लीच होकर नज़र आने बंद हो जाएंगे।

 

ऐसे लगाएं अपर लिप्स पर पेस्ट- इस पेस्ट को उंगलियों या किसी पतली स्टिक से अच्छी तरह अपर लिप्स पर लगाएं। इसे ऐसे ही रहने दें और सूखने पर इसे धीर-धीरे खींचकर निकाल लें. ये एक पील-ऑफ मास्क की तरह काम करेगा जो यहां के अनचाहे बालों को खत्म करने में मदद करेगा. अगर आप अंडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आप दही, बेसन और हल्दी से बने पेस्ट का इस्तेमाल करें।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।