बारिश का मौसम पसंद हर किसी को होता है। लेकिन जब इसमें स्किन या बालों से जुड़ी समस्या होती है, तो सबसे ज्यादा दिक्कत हमें ही होती है। इसकी वजह से हमें अक्सर महंगे ट्रीटमेंट लेने पड़ते हैं। वहीं कई बार ऐसा होता है कि हम नई तकनीकों को इस्तेमाल करवाने के बारे में सोचते हैं। लेकिन हमारे घर में इन सभी चीजों को इस्तेमाल नहीं किया जाता है। मेरी मां मुझे मेथी दाने से अलग-अलग हेयर केयर चीजें बनाकर देती हैं। जिसे मैं और वो खुद इस्तेमाल करती हैं। इससे मेरे बारिश में झड़कर पतले होने वाले बाल ठीक होने लगते हैं। चलिए आपको भी बताते हैं मेथी दाने का इस्तेमाल कैसे करें।
मेथी दाने का हेयर मास्क बनाएं
मेथी दाना का हेयर मास्क आप रोजाना लगाएंगी तो आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा। यहां तक की आपके बाल काले नजर आएंगे। इसके लिए आपको एक रात पहले मेथी दाने को भिगोकर रखना है। इसके बाद इसका पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट में आपको 1 चम्मच सरसों के तेल को कच्चा इसमें डालना है। अब इसके पेस्ट को अपने पूरे बालों में अच्छे से अप्लाई करना है। करीब 30 मिनट लगे रहने देना है। फिर बालों को पानी से साफ कर लेना है। इससे आपके बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाएगी।
मेथी दाने के तेल से करें बालों में मसाज
वैसे तो बालों में तेल लगाने से झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा कम नहीं होती है। लेकिन बालों को एक मजबूती मिलती है। लेकिन अगर आप बाजार की जगह घर के बने तेल का इस्तेमाल करेंगी, तो इससे बाल झड़ने कम हो जाएंगे। इसके लिए आपको मेथी दाने को एक 1 चम्मच पैन में डालना है। अब इसमें 3 चम्मच जैतून का तेल डालना है। इसमें 2 से 3 करी पत्ते को भी डालें। फिर इन सभी चीजों को अच्छे से पकाना है। इसके बाद इसे ठंडा होने दें और छलनी की मदद से छान लें। फिर अपने बालों में इसकी चंपी करें। 30 मिनट लगे रहने के बाद बालों को साफ कर लें। इससे आपके बाल मजबूत नजर आएंगे। साथ ही, झड़ने की शिकायत भी कम हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: क्या बालों के लिए मेथी के दाने फायदेमंद हैं?
बालों में मेथी दाना लगाने के फायदे (Benefits Of Methi Dana For Hair)
बालों में मेथी दाना लगाने से बाल मजबूत और घने होते हैं। मेथी दाना बालों को झड़ने से रोकता है और बालों की ग्रोथ को अच्छा करता है। मेथी दाना बालों को जड़ों से मजबूत करता है। इसके इस्तेमाल से आपको बाजार में मिलने वाली डाई लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपको डैंड्रफ प्रॉब्लम है, तो इसके लिए आप मेथी दाने का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए मेथी दाना आएगा काम, जानें कैसे?
मेरी मां इसी तरीके से अपने और मेरे बालों की केयर करती हैं। अगर आपको भी बारिश में झड़ते बालों को बचाना है, तो इसके लिए इसका इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही, चाहें तो एक्सपर्ट सलाह लेना न भूलें।
नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना ना भूलें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों