Hair care Tips: सर्दियों में बाल हो जाते हैं फ्रिजी और ड्राई तो ये टिप्स करें फॉलो

Hair care Tips: अगर सर्दियों में आपके बाल फ्रिजी और ड्राई हो जाते हैं तो आप इस समस्या से निजात पाने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
frizzy and dry hair problem

सर्दियों के मौसम में अक्सर स्कैल्प साफ नहीं होने की वजह डैंड्रफ की समस्या होने लगती है साथ ही नमी और ठंड की वजह से बाल फ्रिजीऔर ड्राई हो जाते हैं। इसी के साथ कई सारी और भी वजह हैं जिसकी वजह से सर्दियों के मौसम में बालों के फ्रिजीऔर ड्राई होने की समस्या शुरू हो जाती है। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो बालों के फ्रिजीऔर ड्राई होने की समस्या को दूर करने में मददगार हैं।

बालों पर करें तेल का इस्तेमाल

apply hair oil care

बालों के फ्रिजीऔर ड्राई होने की समस्या से निजात पाने के लिए आप तेल का इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो दिन आप बालों को अच्छी तरह से तेल लगाएं और मसाज करें। ये काम आप सुबह बालों को धोने से पहले करें साथ ही रात में भी कर सकती हैं।

वहीं बालों पर आप नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करें। और तेल का इस्तेमाल करने के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।

इसे भी पढ़ें-बालों के झड़ने और पतला होने का कारण हो सकती है इस विटामिन की कमी

इस तरह करें बालों को वॉश

hair wash tips for working womens

सर्दियों में बाल फ्रिजी और ड्राई न ही इसके लिए आप हेयर वॉश करें से बालों को अच्छी तरह से ऑयलिंग करें और इसके 1 घंटे के बाद हेयर वॉश कर लें। वहीं बालों को वॉश करने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। बालों को हेयर वॉश करने के लिए बेस्ट शैंपू का इस्तेमाल करें और इसके बाद कंडीशनर का भीइस्तेमाल करें।

बालों को आप हफ्त में 2 बार ही धोएं। अगर आप बालों को ज्यादा वॉश करती हैं तो बालों के फ्रिजी और ड्राई होने की समस्या बढ़ सकती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

सर्दियों के मौसम में बालफ्रिजी और ड्राई न हो इसके लिए आप हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें। वहीं बालों को हेयर ड्रायर की मदद से भी न सुखाएं।

अगर आपके बालफ्रिजी और ड्राई हैं तो आप बालों को मोटो कंघी की मदद से सलझाएं ताकि बालों के टूटने की समस्या पैदा न हो।

इसे भी पढ़ें-करी पत्ता से बढ़ सकती हैं बालों की शाइन अगर इस तरह करेंगी इस्तेमाल

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP