बालों में घी लगाते समय इन छोटे-छोटे टिप्स पर करें फोकस

 अगर आप अपने बालों को हेल्दी बनाने के लिए घी का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। जिससे आपको बेस्ट रिजल्ट मिल सके।

 

tip to follow while applying ghee on hair

खूबसूरत और सिल्की बाल हर किसी को अच्छे लगते हैं। ऐसे बाल पाने के लिए हम सभी कई तरह के उपाय अपनाते हैं। मार्केट में भी हेयर केयर प्रोडक्ट्स की कमी नहीं है, जो आपसे हेल्दी बालों का वादा करते हैं। आमतौर पर, लंबे और स्मूथ बाल पाने के लिए हम इन प्रोडक्ट्स को बिना सोचे-समझे खरीद लेते हैं। हालांकि, खूबसूरत बालों का राज हम सभी की किचन में ही छिपा है।

किचन में ऐसे कई इंग्रीडिएंट है जो आपके बालों को अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं। इन्हीं में से एक है घी। फैटी एसिड से भरपूर घी आपके बालों को गहराई से पोषण देता है, जिससे बालों में वह स्मूथनेस आ जाती है। जब इसे हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जाता है तो कुछ ही दिनों में आपको ना केवल बालों की बेहतर हेयर ग्रोथ होती हुई नजर आती है, बल्कि इससे अन्य भी कई तरह के लाभ मिलते हैं।

हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि बालों में घी को सही तरह से अप्लाई किया जाए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि बालों में घी लगाते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

बालों में घी लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं

while applying ghee on hair

बालों में घी लगाना कई मायनों में लाभदायक माना गया है। मसलन-

  • घी फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो रूखे और कमजोर बालों को गहराई से नमी प्रदान कर सकता है, जिससे वे अधिक स्मूथ और सिल्की हो जाते हैं।
  • घी में मौजूद विटामिन और मिनरल्स विशेष रूप से विटामिन ई, स्कैल्प को पोषण देने के साथ-साथ हेल्दी हेयर ग्रोथ में मददगार है।
  • घी में मौजूद पोषक तत्व बालों के रोम को मजबूत कर सकते हैं, जिससे हेयर फॉल काफी हद तक कम हो जाता है।
  • घी के इस्तेमाल से डैंड्रफ को भी कम करने में काफी मदद मिलती है।
  • घी से स्कैल्प की मसाज करने से बालों में प्राकृतिक चमक आती है, जिससे वे अधिक स्वस्थ और जीवंत दिखते हैं।
  • घी के मॉइश्चराइजिंग हीट स्टाइलिंग और केमिकल ट्रीटमेंट से बालों को होने वाले नुकसान की मरम्मत करने में मदद कर सकते हैं।

हमेशा क्लीन हेयर पर लगाएं घी

जब आप घी को अपने बालों पर लगा रही हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे हमेशा अपने क्लीन हेयर पर लगाएं। कई बार लोग सोचते हैं कि उन्हें बाद में स्कैल्प क्लीन करनी ही है तो वे घी अप्लाई कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपको स्कैल्प से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह बालों का ख्याल रखने का आसान तरीका है।

गुनगुना हो घी

applying ghee on hair

घी आपके बालों व स्कैल्प में अच्छी तरह से समान रूप से लग सके, इसके लिए जरूरी है कि आप उसे लगाने से पहले हल्का गर्म कर लें। ध्यान दें कि घी बहुत अधिक गर्म ना हो, अन्यथा इससे आपकी स्कैल्प को नुकसान पहुंचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें- Shiny Hair: बालों को चमकदार बनाने के 10 ब्‍यूटी टिप्‍स एक्‍सपर्ट से जानें

जरूर दें स्टीम

अगर आप घी लगाने के बाद कम समय में बेस्ट रिजल्ट देखना चाहती हैं तो घी से मसाज करने के बाद बालों को स्टीम देना बिल्कुल भी मिस ना करें। जब आप बालों व स्कैल्प को स्टीम देते हैं तो इससे घी गहराई से समा जाता है। जिससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है।

रातभर के लिए छोड़ दें

tips to follow while applying ghee

आमतौर पर, तेल लगाने के बाद हम एक या दो घंटे बाद ही हेड वॉश कर लेते हैं। लेकिन अगर आप घी को अपने बालों में अप्लाई कर रही हैं तो कोशिश करें कि उसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप शॉवर कैप ढककर सो सकती हैं। अगली सुबह, मुल्तानी मिट्टी या किसी माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को क्लीन कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP