त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सही तरीके से इसकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। वहीं त्वचा पर दाग-धब्बे और मुंहासे होना बिल्कुल आम बात है। इसके लिए भी मार्केट में आज कई ट्रीटमेंट मौजूद हैं।
मुहांसों और इनके दाग-धब्बों को कम करने के लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं द आयुर्वेद को. कंपनी के एक्ने एंड स्पॉट करेक्शन फेस सीरम के बारे से जुड़ी जानकारी, जो आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
दावे
- द आयुर्वेद को. कंपनी दावा करती है कि इन प्रोडक्ट्स को बनाने में किसी भी तरह का बाहरी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है
- यह फेस सीरम सभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स पूरी तरह से नेचुरल है।
- इन्हें बनाते समय किसी भी तरह के टोक्सिन का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- इनके सभी प्रोडक्ट्स त्वचा पर अंदर से काम करते हैं।
- यह प्रोडक्ट्स पूरी तरह से वेगन हैं।

इसे भी पढ़ें: Product Review: त्वचा को जवां रखने से लेकर हाइड्रेटेड बनाने में मदद करेंगे ये फेस सीरम
पैकेजिंग
पैकेजिंग की बात करें तो देखने में यह काफी प्रीमियम तरीके से पैक किए गया है, जहां आपको यह फेस सीरम ग्लास बोतल के अंदर मिल जाएगा।
फायदे
- यह प्रोडक्ट पूरी तरह से नेचुरल हैं तो आपकी स्किन को इनसे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
- त्वचा को साफ करने से लेकर मॉइस्चराइज करने से और सन डैमेज से बचाने के लिए यह फेस सीरम हर रूप में त्वचा की रक्षा करेगी।
- एक्ने स्पॉट्स को कम करने के लिए और स्किन को कुलिंग इफेक्ट देने के लिए यह फेस सीरम काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

दाम
यह फेस सीरम आपको ऑनलाइन 599/- रुपये में मिल जाएगा, लेकिन आपको सेल में इनपर अच डिस्काउंट भी देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Product Review : बालों को हेल्दी बनाने के लिए कर सकती हैं इन हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
मेरा एक्सपीरियंस
यह प्रोडक्ट त्वचा के लिए फायदेमंद तो साबित सकता है। इसे लगाने के बाद स्किन सॉफ्ट महसूस होती है। आप इसे चेहरे पर लगाने के बाद फेस मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन के अंदर तुरंत ही यह प्रोडक्ट पूरी तरह से अब्सॉर्ब हो जाता है। ओवरऑल यह प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए लाभदायक हो सकता है।
रेटिंग 4.5
अगर आपको ये स्किन केयर प्रोडक्ट पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों