herzindagi
 minute makeup hacks

5 Minutes Makeup Tips: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी से जानें 5 आसान स्‍टेप्‍स में कैसे करना चाहिए मेकअप

5 मिनट और 5 आसान स्‍टेप्‍स में मेकअप करना और खूबसूरत दिखना चाहती है तो आप यह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्‍ता से सीख सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-04-07, 08:30 IST

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' एक ऐसा टीवी सीरियल है तो जो हर घर में और हर उम्र के लोगों के बीच देखा जाता है। यह एक कॉमेडी टीवी सीरियल है। इस टीवी सीरियल में बहुत सारे टीवी एक्‍टर्स और एक्‍ट्रेस हैं। सभी के किरदार के अलग रंग और ढंग हैं। इस टीवी सीरियल में एक किरदार 'बबीता अइयार' है। इस किरदार को टीवी एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्‍ता निभा रही हैं। दर्शकों के बीच में बबीता को बेहद पसंद किया जाता है। इसकी एक वजह यह भी है कि बबीता काफी सुंदर और मॉर्डन है। वैसे असल जिंदगी में भी बबीता यानी मुनमुन दत्‍ता काफी खूबसूरत हैं।

मुनमुन की उम्र अभी 32 वर्ष है मगर, उन्‍हें देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना आसान नहीं है। मुनमुन खूबसूरत तो हैं ही मेकअप करने के और भी ज्‍यादा सुदंर नजर आती हैं। अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में मुनमुन ने बहुत सारी तस्‍वीरें शेयर की हैं जिनमें वह काफी सीजलिंग नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं मुनमुन ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर 2 वीडियो शेयर किए है जिसमें उन्‍होंने 5 मिनट में मेकअप करना बताया है। चलिए तो आप भी मुनमुन से सीखें 5 मिनट में मेकअप करने का तरीका। 

इसे जरूर पढ़ें: इन सिंपल नुस्खों से आप दो मिनट में लगा लेंगी विंग्ड आईलाइनर

 minute makeup for over

नो फाउंडेशन ब्राइट लिप्‍स लुक 

मुनमुन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्‍होंने बिना फाउंडेशन के इस्‍तेमाल के यह मेकअप किया है। चलिए हम आपको इस मेकअप के स्‍टेप बताते हैं1 

स्‍टेप 1

सबसे पहले आपको फेस प्राइमर का यूज करना है। फेस प्राइमर आपकी त्‍वचा को कॉस्‍मैटिक्‍स में मौजूद हार्मफुल कैमिकल्‍स से बचाता भी है और मेकअप को स्‍मूद भी बनाता है। 

इसे जरूर पढ़ें: घर में ऐसे बनाएं makeup remover

स्‍टेप 2

फेस के उन एरिया पर कंसीलर का यूज करें जहां की त्‍वचा डर्क होती है। इनमें आखों के पास, हांठों, चिन, फॉरहेड आदि एरिया आते हैं। मुनमुन ने भी कंसीलर का यूज इन्‍हीं जगहों पर किया है। इसके बाद आप हाथों की उंगली से इसे डैब करें और अच्‍छे से मर्ज करें। मेकअप करते हुए कंसीलर को सिर्फ एक नहीं, कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं आप

 

 

 

View this post on Instagram

A 5 minute makeup on a moisturised face with basic things like concealer, mascara, eyebrow pen/ pencil and a bright lipstick that can also be used as a cream blush . . #makeup #makeuptutorial #5minutemakeup #quarantinelife #basicmakeup #quickmakeup #makeuplover

A post shared by MUNMUN DUTTA 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar) onMar 30, 2020 at 4:10am PDT

 

स्‍टेप 3

अब अपनी आईब्रोज को डर्क ब्राउन आईब्रो पेंसिल से फिल करें। आजकल डार्क आईब्रोज का फैशन है। यह आपके फीचर्स को और भी शार्प करती है। 

स्‍टेप 4

अपने गालों को पिंक ब्‍लश से हाइलाइट करें। आपको चीक बोन पर ब्‍लशर का इस्‍तेमाल करना है। आप इसे भी उंगली की मदद से कर सकती हैं। चीक बोन के साथ ही ब्‍लशर को थोड़ा नाक पर भी लगाएं। यह कॉन्‍टोरिंग का काम भी कर देगा। आप वीडियो में मुनमुन को ऐसा करते हुए देख भी सकते हैं। वीडियो में मुनमुन ने क्रीम ब्‍लश का यूज किया है। सारा अली खान का फेवरेट है 500 रुपए से कम का ये खास मेकअप प्रोडक्ट

 

स्‍टेप 5

नो फाउंडेशन ब्राइट लिप मेकअप का लास्‍ट स्‍टेप है लिपस्टिक को अच्‍छे से होठों पर लगाना। इसके लिए पहले लिप पेंसिल से लिप एरिया को कवर करें और फिर ब्राइल कलर की पिंक लिपस्टिक लगाएं। लिपस्टिक लगाने के बाद होठों पर पर उंगलियों को डैब करते हुए हल्‍का सा लिप बाम लगाएं और फिर से एक कोट लिपस्टिक का लगाएं। ऑयली स्किन है तो इन 5 स्टेप्स में पूरा करें मेकअप

 

तो अगर आप भी जल्‍दी मेकअप करना चाहती हैं और आप ज्‍यादा कॉस्‍मैटिक्‍स का यूज भी नहीं करना चाहती तो आपको मुनमुन दत्‍ता का यह वीडियो और उनके बताए 5 मेकअप स्‍टेप्‍स को जरूर फॉलो करना चाहिए। इन आईमेकअप हैक्स को जानने के बाद आप भी प्रोफेशनल्स की तरह कर पाएंगी मेकअप

 Image Credit:munmun dutta/instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।