इन दिनों मार्केट में अलग-अलग स्किन और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स आ गए हैं। स्किन केयर ट्रीटमेंट के लिए हमें दुनिया भर की अलग-अलग तकनीकों का इस्तेमाल करने की सुविधा मिल चुकी है। स्किन केयर और खास तौर पर एंटी-एजिंग के लिए हम बहुत सारा पैसा खर्च कर देते हैं, लेकिन कभी ये नहीं सोचते हैं कि जो महंगा ट्रीटमेंट हम सलून से लेने जा रहे हैं वो कितना कारगर और कितने दिनों तक उसका असर हो सकता है। अगर परमानेंट और वन टाइम इन्वेस्टमेंट्स जैसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बात करें तो शायद फेशियल रोलर का नाम उसमें सबसे ऊपर आएगा।
फेशियल रोलर का इस्तेमाल और कैसे वो एंटी-एजिंग के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं इसको लेकर न्यूट्रिशनिस्ट, डायबिटीज एजुकेटर, डाइटीशियन और स्किन और हेयर केयर एक्सपर्ट स्वाति बथवाल ने हमें कुछ खास टिप्स दी हैं। स्वाति जी ने बताया कि किस तरह से एंटी-एजिंग स्किन केयर के लिए फेशियल रोलर बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं।
एक्सपर्ट स्वाति बथवाल के मुताबिक 'अगर आप फेस की कॉन्टोरिंग, चेहरे की पफिनेस कम करने और रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो फेशियल रोलर्स बहुत ही अच्छे साबित हो सकते हैं। ये टूल बहुत अच्छा साबित हो सकता है। ये सभी महिलाओं के लिए और स्किन को सॉफ्ट करने, फाइन लाइन्स को कम करने और पफीनेस को कम करने के लिए ये कारगर टूल है।'
'यहां एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि चेहरे की पफीनेस कम करने का मतलब ये नहीं कि फेशियल फैट इससे कम होगा। बस चेहरे की सूजन पर ये असर करेगा और चेहरे की मसल्स ज्यादा अच्छी तरह से टोन होंगी।'
इसे जरूर पढ़ें- अगर पाना चाहती हैं फुलर आईब्रो, तो Eyebrow Stencil की लें मदद
स्वाति बथवाल ने हमें एक वीडियो के जरिए बताया है कि कैसे 7-10 मिनट रोज़ाना अपने चेहरे पर फेशियल रोलर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
View this post on Instagram
- सबसे पहले फेशियल रोलर को ठंडे पानी में डुबाएं।
- इसके बाद इसे गले में ऊपर की ओर रोल करें।
- फिर चीक बोन्स पर अपवर्ड्स डायरेक्शन में रोल करें।
- इसके बाद ऐसे ही माथे पर रोल करें।
- अब छोटा रोलर लें और इसे आंखों के नीचे और ऊपर रोल करें।
ये तरीका काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है क्योंकि इससे आपके चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है।
फेस रोलर्स अक्चर जेड या फिर क्वार्ट्स के बने होते हैं और अपनी स्किन के हिसाब से ही इससे जुड़ा स्टोन चुनना चाहिए। ये रोलर 1700 रुपए की रेंज में आते हैं और ये लंबे समय तक चलते रहते हैं।
ऐसा मुमकिन है कि आपने दीपिका पादुकोण की वो सेल्फी देखी होगी जहां वो फेशियल रोलर का इस्तेमाल कर रही थीं। फेशियल रोलर अब एक इंस्टाग्राम और ब्यूटी ट्रेंड बन चुके हैं।
1. ये चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन लेवल बढ़ाता है।
2. कुछ स्टडी बताती हैं कि ये साइनस (पहली स्टेज) में भी मदद कर सकता है।
3. चेहरे की पफीनेस को दूर करता है।
4. स्किन की स्मूथनेस को बढ़ाता है।
5. अगर आपने किसी तरह का एसेंशियल ऑयल या मॉइश्चराइजर लगाया है तो उसे भी पूरे चेहरे में डिस्ट्रिब्यूट करता है।
इसे जरूर पढ़ें- फेस पर करती हैं शेविंग का इस्तेमाल तो जानिए पोस्ट स्किन केयर टिप्स भी
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही आप कितना फायदा अपने चेहरे को पहुंचा सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।