herzindagi
skin care tip to get glow

Instant Glowing Skin : अगर चाहती हैं चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो तो इन टिप्स को करें फॉलो

&nbsp;अगर आप इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो अजमा सकती हैं और ये टिप्स इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए काफी उपयोगी हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-22, 00:47 IST

आजकल की भाग-दौड़ भरी लाइफ में स्किन केयर करने का समय नहीं मिल पाता है। इस वजह से जहां स्किन से जुड़ी समस्या शुरू हो जाती हैं तो वहीं स्किन का ग्लो भी कम हो जाता है। वहीं इस बात का ध्यान हम तब आता है जब हमें कहीं  बाहर जाना होता है। इस दौरान महिलाएं इस बात की शिकायत करती हैं उनकी स्किन का ग्लो कम हो गया है। लेकिन, अब आपकी परेशानी कम हो सकती हैं । अगर आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए नुस्खे को आजमा सकती हैं। ये नुस्खे इंस्टेंट ग्लो लाने में मददगार साबित हो सकते हैं और ये सभी उपाय आप घर पर ही कर सकती हैं।

चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए दही का करें इस्तेमाल

curd benefits

इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए आप चेहरे पर दही अप्लाई कर सकती हैं। दही कई सारे गुणों से भरपूर है और ये सभी गुण चेहरे के लिए फायदेमंद हैं। दही में कैल्शियम,प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है और ये सभी गुण चेहरे को ग्लो लाने का काम करेंगे।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में दही लें।
  • इसे अच्छी तरह से फेंट लें
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसके बाद चेहरे को धो लें।
  • चेहरे धोने के बाद फेस वाश का इस्तेमाल करें।

मुल्तानी मिट्टी से पाएं इंस्टेंट ग्लो

multani mitti

चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  मुल्तानी मिट्टी में कई सारे औषधीय गुण होते हैं और ये सभी गुण त्वचा से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करते हैं। मुल्तानी मिट्टी को आप फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकती है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें
  • इसमें गुलाब जल मिलाएं।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें
  • पेस्ट सूख जाने के बाद चेहरे को धो लें।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • मेकअप अप्लाई करने पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करें।
  • हैवी मेकअप का न करें इस्तेमाल
  • हैवी क्रीम न करें चुनाव
  • मेकअप साफ करने के लिए गुलाब जल का करें इस्तेमाल 

 

इसे भी पढ़ें:  Pigmentation On Face: झाइयों को कम करने में असरदार है यह एक चीज, चेहरा दिखेगा साफ 

अगर आपको ये उपाय पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।