अपने हाथों की टैनिंग इन 5 घरेलू नुस्खों से दूर करें

गर्मियों में चेहरे के साथ हाथ भी टैन भी हो जाते हैं। चेहरे की टैनिंग को तो फेशिअल के जरिये हम हटा लेते हैं। लेकिन टैन्ड हाथों का क्या करें? इसके लिए इन 5 घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें।
Gayatree Verma

गर्मी में धूप की वजह से टैनिंग की समस्या होना एक आम समस्या है। चेहरे के साथ हाथ भी टैन हो जाते हैं। चेहरे की टैनिंग को तो कई सारे फेशिअल और क्लीनिंग पैक से साफ कर लिया जाता है। लेकिन टेन्ड हाथों का क्या करें? टेन्ड हाथों की समस्या एक आम समस्या है जो गर्मी में हर किसी को होती है। बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ को भी होती है। लेकिन उनके पास तो कई सारे स्किन स्पेशलिस्ट होते हैं जो उनकी ब्यूटी को निखारने के लिए कई सारे ट्रीटमेंट करते हैं। किंतु आपके साथ ऐसा नहीं है। तो फिर क्या किया जाए? 

इसके लिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें। 

1 दही और बेसन

जिस तरह से चेहरे की रंगत साफ करने के लिए दही और बेसन के पैक का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह से हाथों की टैनिंग हटाने के लिए भी इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पैक एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। इस पैक को बनाने के लिए एक बड़े चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही मिलाएं। फिर इसे हाथों में लगाएं। जब यह पूरी तरह से सूख जाये तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। हाथ साफ हो जाएंगे और सॉफ्ट बनेंगे।

Read More: ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ही तैयार करें ये आसान ब्यूटी मास्क

2 आलू का रस

अपने हाथों की रौनक को बनाए रखने के लिए आलू सबसे बेहतर उपाय माना जाता है। यह दाग धब्बों को दूर कर त्वचा को साफ करने का काम करता है। इसके लिये आप पहले आलू को कद्दूकस कर लें और इसका रस निकालकर इसे प्रभावित अंगों पर लगायें। 15 मिनट तक लगे रहने के बाद इसे धो ले थोड़ी ही देर बाद आप अपने हाथों की सुंदर चमक को देख सकेगें। यह त्वचा के कलर को साफ कर सुंदर बनाने का काम करता है।

3 टमाटर का रस

हाथों के कालेपन को दूर करने के लिए टमाटर का रस एक बेहतर उपाय है। टमाटर के रस को पूरे हाथों में लगा लें और फिर इसे 10 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब ये अच्छी तरह से सूख जाये तो हाथों को ठंडे पानी से धो लों। इससे हाथों की टैनिंग हट जाएगी और हर तरह के दाग-धब्बे भी साफ हो जाएंगे। 

4 जैतून का तेल, नमक और चीनी

जैतून का तेल और नमक भी टैनिंग हटाने के लिए बेहतर नुस्खा माना जाता है। चीनी पूरी टैनिंग को हटा देती है और नमक स्किन को एक्सफलॉएट करता है। जैतून के तल से हाथ सॉफ्ट बनते हैं। एक कटोरी में चीनी और नमक की बराबर मात्रा लेकर उसे मिलाएं। फिर इसमें जैतून के तेल की कुछ बूदें डालकर हाथों पर लगाकर रगड़ें। 5 मिनट के बाद अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। एक सप्ताह में टैनिंग हट जाएगी। 

Read More: एक चुटकी नमक, खाने के स्वाद के साथ आपकी खूबसूरती भी निखारेगा

5 सफेद अंडे और मुल्तानी मिट्टी

अगर टैनिंग बहुत अधिक हो गई है तो इस पैक का इस्तेमाल करें। ये टैनिंग के साथ हाथों के दाग-धब्बों को ठीक कर देते हैं। एक कटोरी में 2 सफेद अंडे और मुल्तानी मिट्टी को पानी के साथ मिश्रण बनाते हुए इस पैक को अपनी बाहों पर लगाएं और 20 मिनट तक लगे रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें यह हाथ में टैनिंग की वजह हुए काले धब्बे के साथ मैलनीकरण को दूर कर त्वचा को साफ करने का काम करता है।

तो इनमें से कोई एक नुस्खे का इस्तेमाल करें और हाथों को सुंदर बनाएं। 

टमाटर का पैक खीरे का पैक दही और बेसन हाथों की टैनिंग Tanned hand Alia bhatt