गर्मी में धूप की वजह से टैनिंग की समस्या होना एक आम समस्या है। चेहरे के साथ हाथ भी टैन हो जाते हैं। चेहरे की टैनिंग को तो कई सारे फेशिअल और क्लीनिंग पैक से साफ कर लिया जाता है। लेकिन टेन्ड हाथों का क्या करें? टेन्ड हाथों की समस्या एक आम समस्या है जो गर्मी में हर किसी को होती है। बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़ को भी होती है। लेकिन उनके पास तो कई सारे स्किन स्पेशलिस्ट होते हैं जो उनकी ब्यूटी को निखारने के लिए कई सारे ट्रीटमेंट करते हैं। किंतु आपके साथ ऐसा नहीं है। तो फिर क्या किया जाए?
इसके लिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें।