चेहरे पर संतरे का छिलका लगाने से होने वाले नुकसान, एक्सपर्ट से जानें

संतरे का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ त्वचा पर भी किया जाता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-10-31, 19:39 IST
side effects of using orange peel on face in hindi

त्वचा पर फलों का कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। शरीर के साथ- साथ यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ऐसा माना जाता है कि त्वचा पर नेचुरल चीज़ें इस्तेमाल करनी चाहिए। इनसे नुकसान नहीं होता है और ना ही ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। क्या आपने कभी अपने चेहरे पर संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया है? अक्सर महिलाएं छिलके की मदद से अपने चेहरे को क्लीन करती हैं। त्वचा को टोन करने के लिए भी इसे लाभकारी माना जाता है। बाजार में भी संतरे के छिलके से बने कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं और वह काफी महंगे भी होते हैं।

यह बात हम सभी जानते हैं कि हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं। क्या आप जानती हैं चेहरे पर संतरे का छिलका लगाने से भी कई समस्याएं होने लगती हैं। इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी से बात की है और उन्होंने हमें इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया है।

पोर्स हो जाते हैं ज्यादा ओपन

open pores reasonsओपन पोर्स की वजह से व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स की समस्या होने लगती है। ऐसे में अगर आप सतंरे का का छिलका चेहरे पर लगाएंगी तो इससे यह समस्या बढ़ सकती है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ओपन पोर्स के कारण

  • ऑयल का ज्यादा प्रोडक्शन होने के कारण ओप पोर्स की समस्या होने लगती है। यह परेशानी ना हो इसके लिए आपको अपनी त्वचा को साफ रखना चाहिए।
  • पोर्स के आसपास एलासिटिसिटी कम होना।
  • घने हेयर फॉलिकल्स की वजह से भी पोर्स ज्यादा खुल जाते हैं।
  • त्वचा में कोलेजन का उत्पादन कम होना। (ओपन पोर्स के लिए क्या करें)

ड्राईनेस होने लगती है

can orange peel causes drynessकई लोगों की नेचुरली स्किन ड्राई होती है। इसका अर्थ है कि हमारी स्किन पूरी तरह से हाइड्रेट नहीं हो पाती है। ड्राई स्किन के कई कारण होते हैं। इनमें मौसम, उम्र और नहाने की आदत शामिल है। डायरेक्ट त्वचा पर संतरे के छिलके का उपयोग नहीं करना चाहिए।

चेहरे पर संतरे का छिलका लगाने से ड्राइनेस हो जाती है। इसलिए आपको बेहद सोच समझकर ही इसका उपयोग करना चाहिए। खासतौर पर अगर आपकी स्किन ड्राई है तो संतरे का छिलका ना ही लगाएं। इससे आपका चेहरा और खराब हो जाएगा। सर्दियों में इसका भूलकर भी इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इस समय स्किन के ड्राई होने की संभावना अधिक होती है। ( ड्राई स्किन के लिए टिप्स)

हो सकते हैं रैशेज

can orange peel causes rashesकुछ महिलाओं की स्किन काफी सेंसिटिव होती है। ऐसे में अगर वह अपने चेहरे पर पर कोई चीज लगा लेती हैं तो दाने या रैशेज हो जाते हैं। इसी तरह स्किन पर संतरे के छिलके के इस्तेमाल से भी यह समस्या हो सकती है। इसलिए आपको इसे अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे पर संतरे के छिलके का उपयोग करेंगी तो त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं।

त्वचा पर किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए, क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा कि वह चीज आपकी स्किन पर कैसे रिएक्ट करेगी। साथ ही त्वचा पर कुछ भी लगाने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP