सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा में रूखेपन की शिकायत शुरू हो जाती है। यदि इस मौसम में त्वचा की उचित देखभाल न की जाए तो यह और भी खराब होती जाती है। खासतौर पर जिन लोगों की त्वचा पहले से ही ड्राई होती है, उन्हें इस मौसम में और भी ज्यादा केयरफुल रहने की जरूरत होती है।
वैसे तो बाजार में बहुत सारे बॉडी ऑयल और मॉइश्चराइजर आते हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा के रूखेपन को दूर किया जा सकता है। मगर इनका सही चुनाव और इस्तेमाल करने का तरीका आपको पता होना चाहिए।
चलिए हम आपको बताते हैं कि सर्दियों के मौसम में कैसे त्वचा को रूखेपन से बचाया जा सकता है और त्वचा की कोमलता को बरकरार रखा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Dadi Maa Ke Nuskhe: फटी एड़ियों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय
सर्दियों के मौसम में त्वचा की उचित देखभाल के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को भी अपना सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Winter Skin Care: चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए महंगे फेशियल की जगह ये 5 स्टेप्स अपनाएं
सर्दियों के मौसम में त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए आप घर पर ही खास तरह का तेल तैयार कर सकती हैं। यह तेल न केवल आपकी त्वचा का रूखापन दूर करेगा बल्कि आपकी त्वचा को सॉफ्ट भी बनाएगा। चलिए हम आपको इस तेल को घर पर बनाने की विधि बताते हैं-
इन तीनों ही सामग्रियों को आपस में मिला लें और एक बॉटल में भर लें। नियमित रूप से नहाने के बाद इस तेल को शरीर पर लगाएं, त्वचा का रूखापन गायब हो जाएगा।
यदि आप भी सर्दियों के मौसम में त्वचा को रूखेपन से बचाना चाहती है तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें और बताए गए घरेलू नुस्खों को जरूर अपना कर देखें।
( फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आर्यूवेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी शहनाज हुसैन की ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।