herzindagi
lip balm recipe

DIY: टीवी एक्‍ट्रेस दिपिका कक्‍कड़ से सीखें घर पर लिप बाम बनाना

अपने होंठों की ड्राईनेस को खत्‍म करने के लिए घर पर बनाएं ये 3 तरह के लिप बाम। 
Editorial
Updated:- 2021-11-30, 19:05 IST

सर्दियों का मौसम आते ही होंठों के सूखने और फटने की समस्‍या बढ़ जाती है। फटे और सूखे होंठ आपके चेहरे की सुंदरता को तो प्रभावित करते ही हैं, साथ ही यह काफी दर्दनाक भी होते हैं। ऐसे में बाजार में बहुत सारे महंगे लिप बाम आते हैं, जो होंठों की त्‍वचा को सॉफ्ट और स्‍मूद बना देते हैं।

मगर आप चाहें तो इन महंगे लिप बाम की तरह ही घर पर होंठों के लिए नेचुरल लिप बाम भी तैयार कर सकती हैं। यह आपके होंठों को ड्राई होने से तो बचाएंगे ही साथ ही उनके गुलाबी रंग को भी बरकरार रखेंगे।

टीवी एक्‍ट्रेस दिपिका कक्‍कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल 'दिपिका की दुनिया' में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्‍होंने घर पर ही 3 तरह के लिप बाम बनाने का तरीका बताया है, जो बेहद आसान है। चलिए होममेड लिप बाम की यह रेसिपी हम आपसे शेयर करते हैं।

DIY lip balm winter season

बीटरूट लिप बाम

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच बी-वैक्‍स
  • 1 बड़ा चम्‍मच शीया बटर
  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1/2 बड़ा चम्‍मच कैस्‍टर ऑयल
  • 2 छोटे चम्‍मच बीटरूट पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्‍मच आइसिंग शिमर

इसे जरूर पढ़ें: DIY: लिप केयर रूटीन में 3 तरह से से घी को करें शामिल

विधि

  • सबसे पहले बी-वैक्‍स और शिया बटर को गैस में रख कर पिघला लें।
  • इसे बाद आप इस मिश्रण में नारियल का तेल और कैस्‍टर ऑयल डालें।
  • अब इस मिश्रण में बीटरूट पाउडर डालें और अच्‍छे से मिक्‍स करें।
  • अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठों में हल्‍की सी चमक आ जाए तो आप इसमें खाने वाला आइसिंग शिमर डाल सकती हैं।
  • आइसिंग शिमर आपको किसी भी केक शॉप में मिल जाएगा क्‍योंकि इसका इस्‍तेमाल ज्‍यादातर केक की आइसिंग करने में ही किया जाता है।
  • इसे बाद आप इस मिश्रण को एयर टाइट डिब्‍बी में भर कर रख सकती हैं। ठंडा होने के बाद आप डिब्‍बी को बंद कर दें और जब तक चाहें तब तक इस होममेड लिप बाम का यूज करें।

quick and easy homemade lip balm

स्‍ट्रॉबेरी लिप बाम

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच बी-वैक्‍स
  • 1 बड़ा चम्‍मच शिया बटर
  • 1/2 छोटा चम्‍मच कैस्‍टर ऑयल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 विटामिन-E कैप्‍सूल
  • 5 ड्रॉप्‍स वेनीला फूड एसेंस
  • 1/2 छोटा चम्‍मच आइसिंग शिमर पाउडर

इसे जरूर पढ़ें: रूखे और फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें नारियल से बना ये लिप बाम

विधि

  • सबसे पहले गैस पर बी-वैक्‍स और शिया बटर को पिघला लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में नारियल का तेल और कैस्‍टर ऑयल(कैस्टर ऑयल के ब्‍यूटी बेनिफिट्स) डालें।
  • इस मिश्रण में विटामिन-E का 400 एमजी वाला एक कैप्‍सूल डालें।
  • अब मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और फिर आइसिंग शिमर पाउडर और वेनीला फूड एसेंस डालें।
  • अच्‍छे से इस मिश्रण को मिलाएं और एक एयर टाइट डिब्‍बी में इसे भरें। ठंडा होने पर डिब्‍बी को बंद कर दें।

वनीला लिप बाम

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच पेट्रोलियम जेली
  • 1 कैप्‍सूल विटामिन-E
  • 1 छोटा चम्‍मच कैस्‍टर ऑयल
  • 5 ड्रॉप्‍स स्‍ट्रॉबेरी फूड एसेंस
  • 10 ड्रॉप्‍स स्‍ट्रॉबेरी फूड कलर
  • 1/2 छोटा चम्‍मच गोल्‍डन आइसिंग पाउडर

विधि

  • सबसे पहले 10-10 सेकेंड के लिए 4 बार माइक्रोवेव में पेट्रोलियम जेली को गरम करें।
  • इस बाद पेट्रोलियम जेली में 1 विटामिन-E का कैप्‍सूल डालें और उसे अच्‍छे से मिक्‍स करें।
  • फिर इसमें कैस्‍टर ऑयल, स्‍ट्रॉबेरी फूड एसेंस, स्‍ट्रॉबेरी फूड कलर और गोल्‍डन आइसिंग पाउडर डालें।
  • इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और एयर टाइट डिब्‍बी में भर कर रख लें।

इन तीनों ही लिप बाम को घर पर आप भी आसानी से बना सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि यह सभी लिप बाम आपके होंठों की त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छे साबित होंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर और लाइक कर सकती हैं और साथ ही इसी तरह और भी होम रेमेडीज, डीआईवाई, घरेलू नुस्‍खे जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिदंगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।