घर पर आसानी से करें ऑरेंज फेशियल, पाएं ग्लोइंग स्किन

आज हम आपको घर पर आसानी से ऑरेंज फेशियल करने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं इसे कैसे किया जाए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2021-12-21, 13:03 IST
orange facial tips and hacks

इस सर्दी के मौसम में ताजे और रसीले संतरे को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें और अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं। संतरा विटामिन सी और ए से भरपूर होता है जो हमारी त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। इसलिए संतरे का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए कर सकती हैं।

स्किन को ग्लोइंग बनाने और हेल्दी रखने के लिए संतरे का उपयोग करना बेहद ही अच्छा विकल्प है। संतरे में त्वचा को चमकदार बनाने और डिटॉक्सीफाइंग गुण होते हैं। अपनी फेस पर संतरे का उपयोग करने से आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी ।

संतरे को अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बनाने का एक आसान तरीका है ऑरेंज फेशियल करना। लेकिन ऑरेंज फेशियल के लिए आपको किसी पार्लर जाने की जरूरत नहीं होगी। आप इस फेशियल को घर पर भी आसानी से कर सकती हैं। इसे इसके लिए आपको केवल कुछ ही चीजों की जरूरत होगी। आइए जानते हैं कैसे करें ऑरेंज फेशियल।

घर पर ऑरेंज फेशियल कैसे करें?

ऑरेंज फेस क्लींजर

orange facial tips

इस ऑरेंज फेस क्लींजर से आप अपनी स्किन के पोर्स में जमी गंदगी, अशुद्धियों को दूर कर पाएंगी। साथ ही, संतरे में त्वचा को गोरा करने के गुण होते हैं और यह क्लींजर आपके चेहरे को और भी अधिक चमकदार बना देगा। इसलिए सबसे पहले अपने चेहरे पर ऑरेंज क्लींजर का इस्तेमाल करें। आप ऑरेंज क्लींजर को घर पर भी बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच संतरे का रस
  • 1 चम्मच शहद

इस तरह बनाएं

एक बाउल में संतरे का जूस और 1 चम्मच शहद मिला लें। अब आपका ऑरेंज फेस क्लींजर तैयार है। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। इस फेस क्लींजर को करीब 5 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें और फिर एक साफ कपड़े से अपना चेहरा पोंछ लें। चेहरा पोंछने के लिए किसी मुलायम कपड़े का ही इस्तेमाल करें।

ऑरेंज फेस स्क्रब

orange facial easy steps

ऑरेंज फेस क्लींजर के बाद ऑरेंज फेस स्क्रब से आपकी स्किन एक्सफोलिएट होगी। बता दें कि एक्सफोलिएट एक ऐसी प्रकिया है जिसमें आपके चेहरे की ऊपरी लेयर को हटाकर अंदर से एक हेल्दी स्किन बाहर आती है। इसके लिए आपको स्क्रब की आवश्यकता है। आप संतरे से बना फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह संतरे का फेस स्क्रब आपकी त्वचा की किसी भी डेड लेयर को हटाने और आपकी त्वचा को और अधिक चमकदार बनाने में मदद करेगा। ऑरेंज फेस स्क्रब को आप घर पर भी बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच संतरे का रस
  • 1 छोटा चम्मच चीनी
  • 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल

बनाने का तरीका

एक बाउल में संतरे का रस, चीनी और नारियल का तेल मिला लें। अपने चेहरे को गीला करें और फिर स्क्रब को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। इस फेस स्क्रब को अपने चेहरे पर करीब 5 मिनट तक लगाकर रखें। अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें:खूबसूरती बढ़ाने के लिए चेहरे पर संतरे का कर सकती हैं इस्तेमाल, जानें कैसे


अपने चेहरे को भाप दें

जब आप घर पर किसी भी प्रकार काफेशियल करती हैं तो इसके बेस्ट रिजल्ट पाने के लिए अपने चेहरे को भाप देना न भूलें। एक साफ तौलिये को गर्म पानी में डुबोकर अपने चेहरे पर रखें। इससे आपके चेहरे के पोर्स सॉफ्ट हो जाएंगे और गंदगी भी निकल जाएगी। आप चाहें तो गरम पानी को एक बर्तन में रखकर और फिर भाप ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:जीरे के पानी से घर में तैयार करें फेशियल टोनर

ऑरेंज फेस क्रीम

orange facial cream

अब समय आ गया है कि आप अपने चेहरे की अच्छी मसाज करें। अपने चेहरे की मसाज करने से आपकी त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद मिलती है और यह और इससे आपकी स्किन अधिक चमकदार दिखेगी। इसके लिए आपको क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 छोटा चम्मच संतरे का रस
  • 2 चम्मच एलोवेरा जूस

ऐसे बनाएंं

एक बाउल में संतरे का रस और ऐलोवेरा जूस बना लें। इसके बाद इन इसे अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें । सुनिश्चित करें कि आप ऊपर की ओर स्ट्रोक करते हुए मसाज करती हैं। करीब 5-7 मिनट तक क्रीम से अपने चेहरे पर मसाज करें। इसके बाद क्रीम के फेस में अंदर तक समा जाने के बाद इसे एक मुलायम कपड़े से पोंछ लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP