herzindagi
onion oil benefit for hair

प्याज के रस से बालों का झड़ना हो सकता है कम, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

अगर आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो इससे बचने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन है।
Editorial
Updated:- 2022-09-12, 17:14 IST

आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या है। हमारी लाइफस्‍टाइल, स्ट्रेस और प्रदूषण के कारण हम इस प्रॉब्लम से परेशान रहते हैं। लोग इससे निजात पाने के लिए हजारों के महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इस समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है। साथ ही ये प्रोडक्ट केमिकल्स से भरपूर होते हैं, जो हमारे बालों को और डैमेज कर देते हैं। ऐसे में आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइए हम आपको बताएंगे कि बालों के झड़ने को कम करने के लिए आप कैसे प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं?

प्याज के रस के फायदे

प्याज के रस में सल्फर मौजूद होता है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है। साथ ही प्याज के अंदर आयरन और जिंक मौजूद होता है, जो बालों को मजबूती देता है, और झड़ना कम करता है।

प्याज का रस विद जैतून का तेल

jatun ka oil for hairfall control

जैतून के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है, जो बालों का झड़ना और डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है।

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  • 1 छोटा चम्मच प्याज का रस

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: बालों का झड़ना कम करते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे, जो अच्‍छा लगे आजमाएं

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले बालों को वॉश कर लें और अच्‍छी तरह से सूख जानें दें।
  • फिर एक बाउल में 2 बड़ा चम्मच जैतून के तेल को गरम कर लें।
  • फिर इसमें 1 छोटे चम्मच प्याज के रस को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को मसाज करते हुए स्कैल्प पर लगाएं।
  • इसको लगाने के 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

प्याज का रस विद एलोवेरा जेल

alovera gel with onion oil for hairfall control

एलोवेरा में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते है।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 कप प्याज का रस

इसे जरूर पढ़ें: जानें झड़ते बालों को कम करने के लिए आसान और घरेलू उपाय

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले बालों को धो कर सुखा लें।
  • फिर एक बाउल में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 1 कप प्याज के रस को अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब इस पेस्ट को मसाज करते हुए सिर पर लगाएं।
  • इसको लगाने के 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।
  • आप इसे हफ्ते में दो बार बालों पर लगाएं, आपको फर्क दिखने लगेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।