herzindagi
anti aging lip treatment

40 की उम्र के बाद भी होंठ दिखेंगे गुलाबी और जवां, अपनाएं ये टिप्‍स

उम्र बढ़ने के साथ-साथ अपने होंठों की एक्‍सट्रा केयर करें और इन टिप्‍स को अपना कर उन्हें सुंदर बनाएं। 
Editorial
Updated:- 2022-05-19, 22:17 IST

उम्र बढ़ने के साथ-साथ मनुष्य के शरीर में कई बदलाव आते हैं। व्यक्ति की सोच से लेकर उसकी दिखावट तक बदल जाती है। मगर उम्र बढ़ने की निशानी सबसे पहले चेहरे पर नजर आती है। दरअसल, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे त्वचा में ढीलापन आने लग जाता है। जहां आंखों के आसपास झाइयां, गालों की लटकी हुई त्वचा और माथे पर नजर आने वाली फाइन लाइंस चेहरे की सुंदरता को छीन लेती हैं, वहीं होंठों पर भी रिंकल्स आ जाते हैं।

आमतौर पर महिलाएं बढ़ती उम्र के साथ होंठों की देखभाल पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं और इससे उनकी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। एक समय ऐसा भी आता है कि होंठों के रिंकल्स इतने बढ़ जाते हैं कि उनका शेप भी खराब हो जाता है। यदि आप होंठों की देखभाल उचित तरह से नहीं करती हैं, तो आपको आने वाले वक्त में अपने लुक्स को लेकर समस्या हो सकती है।

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा त्वचा पर प्रभाव 40 की उम्र के बाद देखने को मिलता है। ऐसे में उम्र के 30वें पड़ाव पर पहुंचने के बाद आपको चेहरे की त्वचा के साथ-साथ होंठों की स्किन पर भी ध्यान देना है। चलिए कुछ खास टिप्‍स हम आपको बताते हैं-

इसे जरूर पढ़ें-समर ड्राई हो रहे होंठों पर लगाएं ये 3 फ्रूट लिप मास्क

permanent pink lips

लिप केयर के लिए अपनाएं ये रूटीन

अगर एक बेसिक लिप केयर रूटीन की बात की जाए तो आपको निम्‍नलिखित स्‍टेप्‍स को जरूर फॉलो करना चाहिए-

स्‍टेप-1

सुबह उठने के तुरंत बाद जब आप चेहरे को वॉश करें, तो अपने लिप्स को भी आहिस्‍ता-आहिस्‍ता स्क्रब करें।

स्‍टेप-2

लिप्स को स्क्रब करने के तुरंत बाद आपको उन पर लिप बाम लगाना है। लिप बाम नहीं है, तो आपको लिप क्रीम लगानी चाहिए।

स्‍टेप-3

अगर आप घर से बाहर जा रही हैं, तो आपको जानने से पहले होंठों पर एसपीएफ युक्त लिप बाम लगाना चाहिए या फिर आप लिपस्टिक भी लगा सकती हैं। बाजार में आपको अच्‍छे ब्रांड्स में एसपीएफ युक्त लिपस्टिक आसानी से मिल जाएगी।

नोट- इन स्‍टेप्‍स को ध्‍यान में रखने के साथ-साथ आपको इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि होंठों पर बार-बार जीभ न लगाएं। यदि आपके होंठ सूख रहे हैं, तो आपको उन्हें दांतों से नोचने की जगह पर लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए।

लिप केयर के लिए घरेलू नुस्खे

त्वचा को यूथफुल बनाए रखने के लिए कोलेजन सबसे ज्यादा जिम्मेदार होता है। 30 की उम्र पार करते ही इसके प्रोडक्शन में कमी आना शुरू हो जाती है। 40 की उम्र के बाद तो शरीर में और भी कई बदलाव होते हैं, जिनकी वजह से कोलेजन बनना बहुत कम होने लगता है। जब भी ऐसी स्थिति आती है, तो त्वचा में ढीलापन आने लग जाता है। होंठों की स्किन पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्‍खे भी अपना सकती हैं।

होममेड लिप स्क्रब

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच ओट्स
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • ओट्स और शहद को मिक्‍स कर लें और स्क्रब तैयार कर लें।
  • आप चाहें तो इसमें 2 ड्रॉप्स विटामिन-ई ऑयल भी डाल सकती हैं।
  • इस मिश्रण से अपने होंठों को 2 मिनट तक स्क्रब करें।
  • फिर होंठों को वॉश कर लें।

dark lips treatment

होममेड लिप मास्‍क

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब के फूल का पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्‍मच दूध

विधि

  • दूध और गुलाब के पाउडर को मिक्‍स कर लें और लेप तैयार करें।
  • फिर इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं और 10 मिनट तक उसे लगा रहने दें।
  • जब होममेड लिप मास्‍क सूख जाए तो होंठों को पानी से साफ कर लें।
  • ऐसा करने से आपको 2 फायदे होंगे। पहला होंठों की रंगत गुलाबी हो जाएगी और होंठों की ड्राईनेस भी कम हो जाएगी।

होममेड लिप बाम

सामग्री

  • 1/2 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच चुकंदर का रस

विधि

  • नारियल के तेल में चुकंदर का रस मिक्‍स करें।
  • अब इस मिश्रण को दिन में आप जितनी बार अपने लिप्स में लगा सकती हैं लगाएं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि जब आप होंठों पर यह मिश्रण लगाएं, उससे पहले अपने होंठों को साफ कर लें।
  • यदि आप ऐसा नियमित करेंगी तो आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे, साथ ही रिंकल्स भी कम हो जाएंगे।

अगर आपकी उम्र भी बढ़ रही है तो ऊपर बताए गए टिप्स आपके लिए भी मददगार साबित होंगे। इन टिप्‍स को अपनाएं और यदि आपको आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।