herzindagi
makeup tips using setting powder

जानिए सेटिंग पाउडर इस्तेमाल करने का सही तरीका

सेटिंग पाउडर से आपको फ्लॉलेस लुक तभी मिलता है, जब आप इसे सही तरह से इस्तेमाल करती हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-07-04, 10:01 IST

समर्स में ऑयली स्किन की महिलाओं को मेकअप कैरी करने में काफी परेशानी आती हैं। दरअसल, तापमान बढ़ने के कारण अधिक पसीना आता है, वहीं ऑयली स्किन से गर्मियों में ऑयल का स्त्राव अपेक्षाकृत अधिक होता है। जिसके कारण मेकअप को लंबे समय तक बनाए रख पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में सेटिंग पाउडर आपके मेकअप सेवर के रूप में काम कर सकता है। यह एक तरह का मेकअप पाउडर है जो कंसीलर और फाउंडेशन को लॉक करता हैए ताकि त्वचा पर कोई क्रीज ना हो। इतना ही नहीं, यह त्वचा पर ब्लेमेस, पोर्स और डार्क स्पॉट्स को आसानी से छिपा देता है। सेटिंग पाउडर का उपयोग करने से फाउंडेशन अधिक समय तक टिक सकता है, जिससे आपको एक फ्लॉलेस लुक मिलता है। हालांकि आपको यह सभी बेनिफिट्स तभी मिलते हैं, जब आप सेटिंग पाउडर को अपनी स्किन पर सही तरह से इस्तेमाल करें। कई बार महिलाओं को सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करने के बाद भी वह लुक नहीं मिलता, क्योंकि वह इसे यूज करते समय कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स कर देती हैं। तो चलिए जानते हैं कि सेटिंग पाउडर का किस तरह करें सही इस्तेमाल-

पहले लगाएं फाउंडेशन

using setting powder  beauty inside

सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल अमूमन मेकअप का बेस तैयार करने के बाद किया जाता है।  इसलिए सबसे पहले आपको फाउंडेशन लगाना चाहिए। हालांकि  यह जरूरी है कि आपकी स्किन टोन व टाइप को ध्यान में रखते हुए सही फाउंडेशन का चयन करें। आप चाहें तो फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट भी कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: लूज़ पाउडर से मेकअप को कैसे मिलता है प्रोफेशनल लुक

कंसीलर का इस्तेमाल

tips to using setting powder inside

जब आप फाउंडेशन को अप्लाई कर लेती हैं तो उसके बाद जरूरत होने पर कंसीलर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स को छिपाने में आपकी मदद करता है। आप इसे अंडर आई सर्कल्स, नाक के कार्नर पर और डार्क पैचेस पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्पंज से सेटिंग पाउडर लगाना

makeup to using setting powder inside

फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद आपको सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप पाउडर पफ का इस्तेमाल कर सकती हैं। पाउडर पफ खासतौर से पाउडर प्रॉडक्ट को फेस पर अच्छी तरह ब्लेंड करने में मदद करते हैं। साथ ही पाउडर को स्किन में अब्जार्ब भी करते हैं। पाउडर पफ से सेटिंग पाउडर लगाने से आपको एक सॉफ्ट और रेडिएंट लुक मिलता है। (मेकअप और ब्यूटी टिप्स एक्सपर्ट से जानिए)

 

ब्रश से सेटिंग पाउडर लगाना

using setting powder makeup inside

वैसे अगर आपके पास पाउडर पफ नहीं है तो आप मेकअप ब्रश की मदद से भी सेटिंग पाउडर को स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि सेटिंग पाउडर को चेहरे पर ब्लेंड करने के लिए सही प्रकार का पाउडर ब्रश चुनना बेहद आवश्यक है। आप ऐसे ब्रश को चुनें, जिसके ब्रिसल्स सॉफ्ट हों। इस तरह के ब्रश से स्किन पर पाउडर को ब्लेंड करने में आसानी होती है।  इससे आपको त्वचा पर एक अच्छा कवरेज मिलेगा और आपकी त्वचा अच्छी और नेचुरल नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: ट्रांसलूसेंट पाउडर से जुड़े यह मेकअप हैक्स जानने के बाद पूरी तरह बदल जाएगा आपका लुक

 


ऐसे लगाएं सेटिंग पाउडर

अब बारी आती है यह जानने की, कि सेटिंग पाउडर को फेस पर किस तरह अप्लाई किया जाए। इसके लिए आप अपने फेस के सेंटर से सेटिंग पाउडर को अप्लाई करना शुरू करें। धीरे-धीरे फेस के outwards की तरफ जाएं। हालांकि सुनिश्चित करें कि आप पाउडर को धीरे से ब्लेंड करें और ब्लॉटिंग पेपर के साथ अतिरिक्त पाउडर को हटा दें। आप एक साफ स्पंज के साथ पाउडर को भी डस्ट कर सकती हैं। अगर आप ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं। चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त पाउडर को हटाने के लिए हमेशा एक साफ ब्रश का उपयोग करें। अगर चेहरे पर पाउडर की कोई लेयर बची है तो चेहरे पर ब्रश को धीरे-धीरे घुमाएं और ब्लेंड करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।