स्किन केयर के लिए बेस्ट है खरबूजा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

खरबूजा खाने में जितना टेस्टी और फायदेमंद होता है उतना ही स्किन के लिए भी उपयोगी है। ये स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है। गर्मी के दिनों में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

benefits of muskmelon

खरबूजा में कई ऐसी चीजें होती हैं जो हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। खरबूजा को खाएं तब भी स्किन के लिए फायदेमंद होता है और डायरेक्ट लगाएं तब भी स्किन के लिए अच्छा होता है। बता दें कि स्किन पर खरबूजा लगाने से यह आपकी त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देता है।

खरबूजा में विटामिन सी समेत कई अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो व्यक्ति की स्किन के लिए काफी अच्छा होता हैं। खरबूजा खाने में जितना टेस्टी होता है, निखार के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है।

खरबूजा और दूध

skin benefits of muskmelon

चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए आप खरबूजा और दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खरबूज के रस में आपको दूध को मिलाना है और उसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाना है। ऐसे में आपके चेहरे से टैनिंग गायब हो जाएंगी। इस पैक को बनाने में केवल 5 मिनट का समय लगेगा।

खरबूजा और खीरा

ग्लोइंग स्किनके लिए आपको खरबूजा और खीरा का फेस पैक लगाना चाहिए। बता दें कि खीरा आपके चेहरे पर ठंडक पहुंचाता है। वहीं गर्मी के दिनों में स्किन में टैनिंग काफी ज्यादा हो जाती हैं ऐसे में अगर आप खरबूजा और खीरा का फेस पैक लगाएंगी तो आपको टैनिंग नहीं होगी।

इसे जरूर पढ़ें-अच्‍छा और मीठा तरबूज चुनने के आसान टिप्‍स आप भी जानें

खरबूजा और शहद

खरबूजा और शहद का मिश्रण शहद स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। आप चाहे तो खरबूजे का रस शहद में मिलाकर अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। इसमें आप मलाई भी मिला सकती हैं। इस पैक को लगाने से आपके स्किनमें रौनक आ जाएंगी। इसे आप गर्मी के दिनों में वीक में दो बार लगा सकती हैं।

हमने जो भी पैक बताया है जो नेचुरल है लेकिन इसके बाद भी सावधानी के लिए किसी भी पैक को लगाने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर करें। इसके बाद भी आपको इसका इस्तेमाल अपनी स्किन पर करना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP