बालों की केयर करने के लिए घर पर ही बनाएं हेयर टोनर

अगर आप अपने बालों का ख्याल घर पर ही नेचुरल तरीके से रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन होममेड टोनर्स को बना सकती हैं।

hair toner in hindi

जिस तरह स्किन की केयर करने के लिए महिलाएं स्किन टोनर का इस्तेमाल करती हैं, ठीक उसी तरह आपके बाल भी अतिरिक्त केयर मांगते हैं। आमतौर पर, यह समझा जाता है कि बालों की केयर करने के लिए हेयर वॉश या कंडीशनिंग करना ही पर्याप्त है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हेयर टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

हेयर टोनर एक ना केवल आपके बालों की क्वालिटी को दुरूस्त करने में मददगार होता है, बल्कि इससे आपके बालो में एक हल्की शाइन भी एड होती है। यह एक सेमी परमानेंट कलर की तरह काम करता है। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के हेयर टोनर मिल जाते हैं, लेकिन कई बार इनमें केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों व स्कैल्प पर विपरीत असर भी डाल सकते हैं। ऐसे में आप खुद घर पर भी बेहद आसानी से हेयर टोनर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही हेयर टोनर बनाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

लेमन हेयर टोनर

hair toner in hindi

इस हेयर टोनर को बनाने के लिए आपको केवल कुछ चीजों की आवश्यकता होगी। नींबू और शहद आपके बालों को पोषित करने में मदद करेगा। आप इस मिश्रण का एक-दो बार इस्तेमाल करके अपने बालों को कम से कम एक-दो शेड हल्का कर सकती हैं।

आपको चाहिए

  • एक चौथाई कप ताजा नींबू का रस
  • तीन चौथाई कप पानी
  • दो बड़े चम्मच शहद
  • स्प्रे बोतल

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में सभी सामग्री को डालें।
  • अब आप बोतल को अच्छी तरह हिलाएं ताकि मिश्रण अच्छी तरह से मिल जाए।
  • अब आप अपने बालों पर इस मिश्रण से धीरे से स्प्रे करें।
  • इस मिश्रण को बालों में करीब दो घंटे तक लगा रहने दें।
  • दो घंटे में से आधा घंटा धूप में बिताएं।
  • अंत अपने बालों को धोने के लिए सल्फेट-मुक्त शैम्पू का प्रयोग करें और इसे कंडीशन करना न भूलें।
  • आप महीने में दो या ज्यादा से ज्यादा तीन बार इसे इस्तेमाल करें।

एप्पल साइडर विनेगर हेयर टोनर

एप्पल साइडर विनेगर आपकी स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे आपके बालों को लाभ मिलता है। यह एक डीप क्लींजर के रूप में भी कार्य करता है, जिससे प्रोडक्ट बिल्डअप को दूर करने में मदद मिलती है।

आपको चाहिए

  • चार बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • एक जग पानी

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले एक जग पानी में सेब के सिरके को मिक्स करें।
  • इसे अच्छी तरह हिलाते हुए मिलाएं।
  • इस मिश्रण से अपने बालों को रिंस कर लें।
  • इसे लगभग 15 मिनट तक रहने दें।
  • अंत में, बालों को धोने के लिए गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
  • चूंकि सिरके का अधिक उपयोग करने पर आपके बाल रूखे हो सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि इस उपाय का उपयोग महीने में तीन बार से अधिक न करें।

ऑलिव ऑयल हेयर टोनर

toner in hindi

अध्ययनों के अनुसार, वर्जिन ऑलिव ऑयल बालों के रंग को बेहतर बनाने, बालों को झड़ने से रोकने और बालों के विकास में मदद करके एक आदर्श होममेड हेयर टोनर के रूप में कार्य करता है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।

इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों में 'शहद' के इस्तेमाल से पाएं खूबसूरत चमकदार बाल

आपको चाहिए-

  • एक बाउल वर्जिन ऑलिव ऑयल
  • इस्तेमाल करने का तरीका
  • कटोरी में तेल डालकर उसे गर्म करें।
  • अब हल्के गर्म जैतून के तेल से अपने बालों की सिर की त्वचा पर मालिश करें।
  • इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड दें।
  • अंत में, अपने बालों को धोने के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP