जिस तरह स्किन की केयर करने के लिए महिलाएं स्किन टोनर का इस्तेमाल करती हैं, ठीक उसी तरह आपके बाल भी अतिरिक्त केयर मांगते हैं। आमतौर पर, यह समझा जाता है कि बालों की केयर करने के लिए हेयर वॉश या कंडीशनिंग करना ही पर्याप्त है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हेयर टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
हेयर टोनर एक ना केवल आपके बालों की क्वालिटी को दुरूस्त करने में मददगार होता है, बल्कि इससे आपके बालो में एक हल्की शाइन भी एड होती है। यह एक सेमी परमानेंट कलर की तरह काम करता है। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के हेयर टोनर मिल जाते हैं, लेकिन कई बार इनमें केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों व स्कैल्प पर विपरीत असर भी डाल सकते हैं। ऐसे में आप खुद घर पर भी बेहद आसानी से हेयर टोनर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही हेयर टोनर बनाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
इस हेयर टोनर को बनाने के लिए आपको केवल कुछ चीजों की आवश्यकता होगी। नींबू और शहद आपके बालों को पोषित करने में मदद करेगा। आप इस मिश्रण का एक-दो बार इस्तेमाल करके अपने बालों को कम से कम एक-दो शेड हल्का कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-एक्सपर्ट: अंडे और म्योनीज से इस तरह बालों को घर पर दें प्रोटीन ट्रीटमेंट
एप्पल साइडर विनेगर आपकी स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे आपके बालों को लाभ मिलता है। यह एक डीप क्लींजर के रूप में भी कार्य करता है, जिससे प्रोडक्ट बिल्डअप को दूर करने में मदद मिलती है।
अध्ययनों के अनुसार, वर्जिन ऑलिव ऑयल बालों के रंग को बेहतर बनाने, बालों को झड़ने से रोकने और बालों के विकास में मदद करके एक आदर्श होममेड हेयर टोनर के रूप में कार्य करता है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।
इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों में 'शहद' के इस्तेमाल से पाएं खूबसूरत चमकदार बाल
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।