त्योहार हो या शादी मेहंदी के बिना औरतों के हाथ और पैर सुने लगते हैं। लोहड़ी और मकर संक्रांति आने वाली है, यह त्योहार नई दुल्हन के लिए बहुत खास होता है। नई दुल्हनें नए कपड़े, जुती, ज्वेलरी और गहने समेत कई तरह की शॉपिंग लोहड़ी के लिए करना शुरू कर दी हैं। ऐसे में यदि आपकी भी पहली लोहड़ी ससुराल में मनाई जाने वाली है, तो हम आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। मेहंदी के ये डिजाइन बहुत सिंपल और यूनिक है, जिसे बनाना भी आसान है और लगाने के बाद पैरों में भी काफी जचेंगे।
आज हम आपके पैरों में बनाने के लिए ज्वेलरी मेहंदी के कुछ यूनिक डिजाइन लाए हैं। इन डिजाइन में पैरों के पायल से लेकर ऐंकलेट कई डिजाइन बने हुए हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन सिलेक्ट करें और पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएं। परों परे बने ज्वेलरी मेहंदी के ये डिजाइन को देखने वाले भी खूब तारीफ करेंगे और ये आपके पैरों के पायल और बिछिया के साथ भी मैच होने वाले हैं।
गोल मेहंदी डिजाइन
पैरों के बीच में बनी ये डिजाइन और ऊपर में पायल की तरह बनी ये लटकन वाली डिजाइन काफी यूनिक और सिंपल है। यदि आपको पैरों में ज्यादा भरे हुए डिजाइन नहीं पसंद तो ये सिंपल और मिनिमल मेहंदी के डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।
जालीदार मेहंदी डिजाइन
पैरों में सैंडल की पट्टी की तरह बनी ये डिजाइन चौड़े पैरों के लिए परफेक्ट है। इस डिजाइन को बनाने के लिए काफी बारीक कोन का यूज किया गया है यदि आप भी बारीक और हैवी डिजाइन लगवाना पसंद करती हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट डिजाइन है, इसमें पैरों की उंगलियों में भी काफी अलग और सुंदर डिजाइन बने हैं।
इसे भी पढ़ें: Simple Foot Mehndi Design: पैरों में लगाएं मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन, बढ़ जाएगी खूबसूरती
फूल मेहंदी डिजाइन
यदि आप अपने पैरों में भरे हुए मेहंदी लगवाना चाह रहे हैं, जो पैरों को भरे भी और ज्यादा हैवी भी न लगे तो यह डिजाइन आपके लिए यह डिजाइन एकदम सही है। पैरों में बनी ये डिजाइन चौड़े पैर की लड़कियों के लिए परफेक्ट है।
पायल मेहंदी डिजाइन
पैरों में बनी ये प्यारी और सिंपल सी पायल की डिजाइन उन लड़कियों के लिए एक दम सही है जो मेहंदी तो लगवाना चाहती हैं, लेकिन सिंपल और सुंदर। पैरों में लोग कई तरह की डिजाइन बनवाते हैं, लेकिन पायल की ये डिजाइन काफी मिनिमल है।
बारिक मेहंदी डिजाइन
पैरों में बनी ये बारिक डिजाइन जिसमें काफी सुंदर फूल, कैरी और डोली की तरह बनी ये डिजाइन है। इस डिजाइन को हर कोई लगवा सकते हैं, इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और रचने के बाद काफी सुंदर भी लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Circle Mehndi Design: हथेली की बैक और फ्रंट दोनों ही साइड पर खूब जचेंगी मेहंदी की ये सर्कल डिजाइन, देखें तस्वीरें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों