रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे

पोर्स को अनक्लॉग करने के लिए आप स्क्रब के बजाय गुलाब जल का उपयोग कर सकती हैं। साथ ही, यह चेहरे पर मौजूद धूल-गंदगी को भी साफ करने में मदद करता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-18, 13:17 IST
is it good to apply rose water on face at night in hindi

स्किन के लिए डे और नाइट केयर दोनों जरूरी होते हैं। त्वचा पर तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से एक है गुलाब जल। रोज वाटर के उपयोग से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गुलाब जल का उपयोग रात में किया है? अगर नहीं, तो अब करना शुरू कर दें। आज इस आर्टिकल में हम आपको रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से लेकर इसके लाभ के बारे में बताएंगे।

गुलाब जल के उपयोग से मिलेगा नेचुरल ग्लो

how to use gulab jal for natural glow

अगर आप रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाएंगी, तो इससे यह स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाएगा। इससे स्किन मॉइश्चराइज के साथ-साथ रिजूवनेट भी होगी। इससे स्किन सेल्स में मॉइश्चर बना रहता है, जिससे त्वचा को नेचुरल ग्लो मिलता है।

क्या गुलाब जल त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है?

त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस बिगड़ने के कारण यह डल पड़ जाती है। त्वचा फ्लैकी होने लगेगी। साथ ही, त्वचा स्वस्थ भी नहीं रहती है। स्किन का पीएच पॉल्यूशन, नींद की कमी, डिहाइड्रेशन और त्वचा पर गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण प्रभावित होता है। इसलिए आपको अपनी त्वचा को कवर करने के साथ-साथ त्वचा पर सही प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए।

पीएच लेवल को बैलेंस करने के लिए गुलाब जल फायदेमंद होता है। रोज वाटर का पीएच 4.0-4.5 तक होता है।

गुलाब जल के उपयोग से स्किन टोन बेहतर होती है?

अगर आपकी स्किन टोन अनइवन है, तो ऐसे में आपको चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए रात में सोने से पहले त्वचा पर गुलाब जल को स्प्रे कर लें। अब चेहरे को अच्छे कम से कम 3-4 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। आखिर में ठंडे पानी से फेस क्लीन कर लें। आप चाहें, तो गुलाब जल में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:चमकदार त्वचा के लिए गुलाब जल के साथ मिलाएं ये 1 चीज और फिर देखें कमाल

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए क्या गुलाब जल फायदेमंद है?

रात में चेहरे पर गुलाब जल के इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेट रहती है। रात में चेहरे को क्लींज करने के बाद चेहरे पर रूई की मदद से गुलाब जल लगाएं। इसे स्किन में अब्जॉर्ब होने दें। अगली सुबह सामान्य रूप से फेस क्लीन कर लें।

इसे भी पढ़ें:गुलाब जल में मिलाएं ये चीजें, पाएं अनगिनत फायदे

गुलाब जल को कैसे करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

how to add gulab jal in skin care

  • त्वचा को साफ करना बेहद जरूरी होता है। क्लींजिंग के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको गुलाब जल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिला लें। अब रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इन दोनों चीजों का मिश्रण चेहरे पर मौजूद गंदगी और धूल को साफ करने में मदद करेगा।
  • टोनर स्किन केयर का अहम हिस्सा बन चुका है। आप गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर के रूप में भी कर सकती हैं। (घर पर कैसे बनाएं टोनर)
  • फ्रेश फील करने और शरीर से खुशबू आए, इसके लिए आप गुलाब जल के पानी से नहा सकती हैं। बस आपको पानी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाना होगा।
  • रात में सोने से पहले मेकअप जरूर रिमूव करना चाहिए। मेकअप हटाने के लिए बाजाप में मिलने वाले रिमूवर के बजाय रोज वाटर काम आ सकता है। गुलाब जल में एस्ट्रीजेंट गुण पाए जाते हैं, जो क्लीनिंग में मदद करता है। मेकअप हटाने के लिए कॉटन पैड को गुलाब जल में भिगो लें। अब इससे मेकअप को साफ कर लें।
  • शेविंग करने के बाद त्वचा पर जलन और रेडनेस होने लगती है। इस समस्या को कम करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

घर पर गुलाब जल कैसे बनाएं?

how to make rose water at home

  • गुलाब जल बनाने के लिए पंखुड़ियों को गुनगुने पानी से धो लें।
  • अब एक पॉट में पंखुड़ियों को डिस्टिल्ड वाटर में भिगो लें।
  • इस पॉट को गैस पर रख दें। आंच कम करके पानी को तब तक उबालें, जब तक कि पंखुड़ियों का रंग हल्का न हो जाए।
  • अब छलनी की मदद से पानी को छानकर एक जार में स्टोर कर लें।
  • लीजिए बन गया गुलाब जल।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP