शायद आपने ये सुना हो कि बियर का इस्तेमाल ब्यूटी के लिए भी होता आया है। ये बिलकुल सच है कि बियर में कुछ ऐसी खूबियां होती हैं जो हमारे बालों के लिए तो बहुत ही अच्छी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने वोग को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो बियर से अपने बाल धोती हैं। यकीनन जैकलीन के बाल काफी अच्छे हैं और वो किसी भी हेयर स्टाइल में अच्छी लगती हैं। अब जैकलीन फर्नांडिस का ये हेयर केयर सीक्रेट हम भी आजमा सकते हैं। 7 अगस्त को हर साल इंटरनेशनल बियर डे मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं तीन खास बियर हेयर मास्क जो बालों को देंगे बहुत ही ज्यादा ग्लो और साथ ही साथ दिखाएंगे वॉल्यूम।
अगर आपको भी कोई हेयर केयर रूटीन फॉलो करना है तो इनमें से किसी एक बियर हेयर मास्क को आजमा कर देखिए।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर कब बदल लेना चाहिए हेयर ब्रश? ये 5 टिप्स बताएंगे इसे बदलने का सही समय
बालों की ग्रोथ के लिए नारियल का तेल और प्याज दोनों ही बहुत उपयोगी साबित होते हैं। ऐसे में बियर का कार्बोनेटेड फॉर्म और प्याज का एसिडिक फॉर्म बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
1 कप बियर, 1 प्याज, 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
प्याज को ग्राइंड कर लें और उसमें बियर और नारियल का तेल मिलाएं। ध्यान रहे यहां प्याज का रस नहीं उसका गूदा भी बालों में लगाना है इसलिए इसे छाने नहीं। इस थिक मिक्सचर को अपने स्कैल्प पर लगाएं और बचे हुए मास्क को बालों की लेंथ पर। इसे थोड़ी देर के लिए अपने बालों में रखें और उसके बाद शैम्पू से धो लें।
ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस मास्क से काफी ज्यादा बदबू आती है इसलिए आप चाहे तो बालों को धोते समय एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि बालों से खुशबू आए।
बालों को प्रोटीन देने के लिए अंडा बहुत ही उपयोगी साबित होता है। बियर और अंडा साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से बालों में बहुत ज्यादा वॉल्यूम और शाइन आएगी।
50 मिली बियर और 1 अंडे का योक
दोनों इंग्रीडियंट्स को बहुत ही अच्छे से फेंट लें। इसे आपको कम से कम 10 मिनट तक विस्क करना है। इसके बाद गीले बालों में इसे लगाएं और अपने बालों को किसी प्लास्टिक रैप या फिर शावर कैप से ढक लें।
30 मिनट बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें। ये मास्क आपके बालों को बहुत ही बेहतरीन लुक देगा और भले ही कितने भी पतले बाल हों ये उन्हें ज्यादा फुल दिखाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- Shahnaz Husain Special: मानसून में बालों की कई समस्याओं का इलाज कर सकते हैं ये देसी नुस्खे
अगर आपके बाल बहुत डल और डैमेज हो गए हैं और वो बहुत ज्यादा फ्रिजी दिखने लगे हैं तो बियर और शहद से बना ये मास्क बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। ये बालों को काफी ज्यादा नॅरिश करेगा।
1 केला, 1 अंडे का योक, 1 चम्मच शहद, आधा कप डार्क बियर
सभी इंग्रीडियंट्स को अच्छे से ब्लेंड कर लें और स्कैल्प सहित पूरे बालों पर लगाएं। इस मास्क को कम से कम 1-2 घंटे अपने बालों पर रखना है इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बालों के लिए शावर कैप का इंतजाम कर लें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।
ये तीनों हेयर मास्क बालों की क्वालिटी को बहुत ही अच्छा बना सकते हैं। इन्हें जरूर आजमाएं और अपना एक्सपीरियंस हमें हरजिंदगी से फेसबुक पेज पर बताएं। ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।