नारियल दूध के साथ मिक्स करें ये चीजें, तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल

अगर आप अपने बालों की नेचुरल केयर करने के साथ-साथ तेजी से ग्रोथ भी करना चाहती हैं तो ऐसे में नारियल दूध के साथ कुछ चीजों को मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं।
imageCoconut Milk and Aloe Vera for Hair Growth

लंबे और घने बाल आखिरकार किसे अच्छे नहीं लगते। अमूमन अपने बालों की कम समय में बेहतर ग्रोथ के लिए हम सभी कई तरह के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं। हालांकि, अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों की ग्रोथ को बूस्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप नारियल दूध का इस्तेमाल करें।

नारियल का दूध विटामिन सी, ई, बी और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर है। ये सभी पोषक तत्व आपकी स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे ना केवल बाल अधिक मजबूत बनते हैं, बल्कि उनकी ग्रोथ भी काफी अच्छी होती है। यूं तो आप नारियल दूध को ऐसे भी बालों में अप्लाई कर सकती हैं। लेकिन अगर आप अपने हेयर टाइप और उनकी जरूरत को समझते हुए नारियल दूध के साथ कुछ इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करती हैं तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिलता है।

जी हां, आप नारियल के दूध को एलोवेरा या शहद जैसे तत्वों के साथ मिक्स करके मैक्सिमम बेनिफिट पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि नारियल दूध के साथ आप किन इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करके बालों की ग्रोथ को बूस्ट कर सकती हैं-

बालों की ग्रोथ के लिए नारियल के दूध में मिक्स कर सकती हैं ये चीजें

Hair Growth tips in hindi by expert

नारियल दूध के साथ मिक्स करें शहद

नारियल दूध के साथ शहद मिक्स करके भी बालों की बेहतर केयर की जा सकती है। शहद आपके बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे आपके बालों अधिक मजबूत बनते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप आधा कप नारियल दूध और एक बड़ा चम्मच शहद मिक्स करें। इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। करीबन आधे घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ में होगा इजाफा अगर एक्सपर्ट की इन टिप्स को करेंगी फॉलो

नारियल दूध के साथ मिक्स करें एलोवेरा जेल

Coconut Milk and Onion

अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है या फिर आप रूसी के कारण परेशान हैं तो ऐसे में आप नारियल दूध के साथ एलोवेरा जेल को मिक्स कर सकती हैं। एलोवेरा में प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम होते हैं जो स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ में काफी मदद मिलती है। साथ ही साथ, इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं। इसके लिए आप 2-3 बड़े चम्मच ताजे एलोवेरा जेल को आधे कप नारियल दूध के साथ मिक्स करें। इसे स्कैल्प और बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, ठंडे पानी से बालों को धो लें। यह बालों को सिल्की शाइनी बनाने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इस तरह रखें उनका ध्यान, अपनाएं ये टिप्स

नारियल दूध के साथ मिक्स करें मेथीदाना

मेथीदाना को बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। इसमें निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन होते हैं जो बालों को मज़बूत बनाने के साथ-साथ उसकी ग्रोथ में भी मदद करते हैं। आप इसे नारियल दूध के साथ मिक्स करके कई गुना अधिक लाभ पा सकते हैं। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच मेथी के बीज को रात भर भिगोएं। अगली सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं और 1/2 कप नारियल के दूध में मिक्स करें। अब आप इसे अपनी स्कैल्प और बालों पर लगाएं। करीबन आधे घंटे बाद बालों को धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP