हर कोई बॉलीवुड सेलेब्स को देखकर मुग्ध हो जाता है। ऐसा बॉलीवुड का सेलेब्स होने के कारण नहीं बल्कि उनकी सुंदरता के कारण होता है। खासकर तब, जब बात बॉलीवुड एक्ट्रेस की हो... उनकी सुंदरता तो देखने लायक होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस की सुंदरता को देखते ही हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। ऐसा इनके अच्छे मेकअप के कारण होता है। लेकिन जब यही मेकअप हम आम लड़कियां यूज़ करती हैं तो फिर सेलेब्स लुक क्यों नहीं आ पाता।
ऐसा क्यों?
ऐसा अनप्रिपेयर्ड स्किन के कारण होता है। दरअसल सेलेब्स की स्किन ही काफी अच्छी होती है जो मेकअप कर के और अधिक खूबसूरत हो जाती है। ये वैसे ही बात है कि आप बाइक से कहीं भी फास्ट तरीके से पहुंच सकती हैं लेकिन इसके लिए बाइक चलाना भी तो आना चाहिए। इसी तरह से मेकअप के साथ भी है। मेकअप कितना ही अच्छा क्यों हो... अगर स्किन खराब होगी तो कोई फायदा नहीं होगा।
तो आपको मालूम चल गया कि आप कहां गलती कर रही थीं। तो इस गलती से कैसे बचा जाए? ग्लैमर ब्यूटी पार्लर की ब्यूटी एक्सपर्ट आमना वहाब बताती हैं कि मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे तरीके से साफ कर लेना चाहिए औऱ उसके बाद कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो कर मेकअप एप्लाई करना चाहिए। इन जरूरी स्टेप्स के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं। क्योंकि स्किन सही तो समझ लेना कि सुंदर दिखने की आधी जंग आपने जीत ली है।
शुरुआत करें क्लेंज़िंग से
सुंदर दिखने की शुरुआत साफ चेहरे से शुरू होती है। इसलिए हमेशा चेहरे को फेसवॉश से साफ करना ही काफी नहीं है। क्लेंज़िंग कैसा है ये भी आपके साफ चेहरे के लिए काफी जरूरी है। दरअसल सही क्लेंज़िंग ये आपके चेहरे पर मेकअप के लिए साफ़ कैन्वस देता है। आमना कहती हैं, "जिनकी स्किन ऑयली है उन्हें हमेशा लैदर बनानेवाला फ़ेस वॉश लेना चाहिए। रूखी त्वचा वालों को हाइड्रेटिंग क्लेंज़र का चुनाव करना चाहिए"।
स्किन के अनुसार पीएच वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें
महारानी बाग स्थित क्लीनिक के स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. ए. के. कंवर क्लेंज़र चुनते वक्त पीएच लेवल का विशेष तौर पर ध्यान रखने की सलाह देते हैं। डॉ. कंवर बताते हैं, हम बिज़ी शेड्यूल होने के कारण की बार पानी पीना भूल जाते हैं जिसके कारण स्किन में नमी की कमी हो जाती है। इस नमी से बचने के लिए हमेशा अपने स्किन के अनुसार पीएच लेवल देखकर क्लेंड़र चुनना चाहिए।
- ड्राय स्किन- जिनकी स्किन रुखी है उन्हें हमेशा कम पीएच नंबर वाला (4 या 5) प्रोडक्ट चुनना चाहिए।
- ऑयली स्किन- जिनकी स्किन ऑयली है उन्हें ज़्यादा पीएच नंबर वाला (6 या 7) प्रोडक्ट लेना चाहिए।
इसके बाद ठंडक दें
इसके बाद अपनी स्किन को ठंडक दें। आमना बताती है कि "मेकअप शुरू करने से 15 मिनट पहले चेहरे को ठंडक देने के लिए बर्फ़ के टुकड़ों से मालिश करनी चाहिए। इससे पोर्स बंद हो जाते हैं और पसीना नहीं निकलता है जिससे मेकअप ज़्यादा समय तक टिका रहता है। इससे मेकअप पोर्स के अंदर भी नहीं जाते और रैशेज होने का खतरा भी टल जाता है। इसलिए हमेशा मेकअप करने से पहले चेहरे की बर्फ से मालिश जरूर करनी चाहिए। इससे मेकअप से किसी भी तरह की स्किन इंफेक्शन की समस्या नहीं होती है। "
स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. ए. के. कंवर भी ऑयली चेहेर के लिए बर्फ़ की मालिश को अचूक उपाय बता चुके हैं। इससे मॉइस्चराइज़र त्वचा के भीतर समा जाता है और स्किन के ऑयली दिखने की समस्या कुछ घंटों के लिए खत्म हो जाती है।
मॉइस्चराइज़ का करें सही तरीके से इस्तेमाल
मेकअप की तैयारी का सबसे जरूरी स्टेप है अपने चेहरे की नमी को ज्यादा समय तक बनाए रखने के लिए लॉक करना तभी चेहरे पर पानी दिखेगा मतलब कि नमी दिखेगी और चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा। इसलिए मॉइस्चराइज़र्स का इस्तेमाल अच्छे से करें। बर्फ से चेहरे की मालिश करने के बाद चेहरे की मॉइस्चराइज़र्स से मालिश करें। इससे मॉइस्चराइज़र्स स्किन के अंदर जाएगा और ज्यादा समय तक टिके रहेगा साथ ही स्किन के मांसपेशियों में रक्तसंचार भी बढ़ेगा। ब्यूटी एकस्पर्ट आमना मॉइस्चराइज़र्स से चेहरे की सर्क्युलर मोशन में मालिश करने की सलाह देती है। फिर इसके बाद ऊपरी दिशा में मतलब उंगुलियों को नीचे से ऊपर ले जाते हुए मालिश करनी चाहिए। इससे चेहरे पर मॉइस्चराइज़र अच्छी तरह से लग जाएगा।
ऐसे लगाएं प्राइमर
उम्र बढ़ने के साथ होंठों के किनारे में सिलवटें दिखना शुरू हो जाती हैं। इन्हें आप प्राइमर का सही तरीके से यूज़ कर छुपा सकती हैं।
मेकअप सही से करने का सबसे बेसिक रुल है प्राइमर का सही तरीके से इस्तेमाल करना। क्योंकि अगर आफ प्राइमर का सही तरीके से इस्तेमाल करती हैं तो इससे चेहरा चिकना नजर आता है और चेहरे पर से अनचाही झुर्रियों और सिलवटों को भी आप छुपा सकती हैं। आमना कहती हैं, "ऐसे प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें सोडियम हाइएलुरनेट मिला हो। क्योंकि ये झुर्रियों को काफी अच्छे तरीके से छुपा देता है।"
लेकिन डॉ. कंवर प्राइमर का इस्तेमाल जांचे-परख कर ही यूज़ करने की सलाह देते हैं।
तो ये तो था बेस्ट सेलेब लुक पाने के मेकअप टिप्स की तैयारी। इन्हें फॉलो कर आप मिनीमम मेकअप भी करके सेलेब लुक पा सकेंगी। तो आज से ही इन टिप्स को फॉलो करना शुरू करें और बने पार्टी की जान।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों