महिलाएं अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए क्या-कुछ नहीं करती हैं। इसके लिए वे महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर पार्लर में जाकर तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट तक सभी कुछ ट्राई करना पसंद करती हैं। वहीं कई महिलाएं घर और बाहर के काम-काज के कारण अपनी स्किन पर जरा भी ध्यान नहीं दे पाती हैं और इस कारण उनकी त्वचा रुखी और बेजान होने लगती है। साथ ही टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है।
खासकर जॉब करने वाली महिलाएं टैनिंग की समस्या से परेशान रहती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जो अपने काम-काजों के कारण स्किन में होने वाली टैनिंग से परेशान हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से स्किन केयर करके घर पर ही स्किन में होने वाली टैनिंग से छुटकारा पा सकती हैं।
आपको बता दें कि अगर आप रोजाना घर से बाहर निकलती हैं तो आपको वापिस घर आकर रात में चेहरे को धोने के बाद एक्सफोलिएशन करना चाहिए। इसके लिए आप किसी भी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। हफ्ते में कम से कम आप 3 से 4 बार तक अपने चेहरे पर स्किन केयर करने के दौरान स्क्रबिंग कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से किसी भी अच्छे ब्रांड का स्क्रब चुन सकती हैं। साथ ही स्क्रबिंग करते समय हल्के हाथों का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : मेकअप का है शौक तो इससे होने वाले नुकसानों को भी रखें ध्यान
सनस्क्रीन आपके चेहरे को धूप से होने वाली टैनिंग से भी बचा कर रखने में मदद करती है। ध्यान रहे कि आप सनस्क्रीन के लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही किसी भी ब्रांड का प्रोडक्ट चुन सकती हैं। आपको बता दें कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सनस्क्रीन आपके चेहरे के ऊपर एक परत बनाने में मदद करता है, जिसके कारण आपका चेहरा सूरज से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचा रहता है।
इसे भी पढ़ें : ब्राइडल ग्लो के लिए अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स
टैनिंग को हटाने के लिए आप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका उपयोग आप हफ्ते में करीब 3 बार तक करें। ध्यान रहे कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप फेस पैक को अवॉयड करें। लेकिन अगर आप इस्तेमाल कर रही हैं तो फेस पैक को हटाने के साथ ही क्रीम बेस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। फेस पैक चेहरे में मौजूद प्रदूषण द्वारा फैलाई गंदगी को साफ करने में मदद करता है। साथ ही ये त्वचा में इंस्टेंट ग्लो भी प्रदान करने में बेहद मददगार साबित होता है।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।