Celebrity Makeup Tips: मानुषी छिल्लर के सेमी स्मोकी आई मेकअप को इस तरह करें रिक्रिएट

ऑफिस में खूबसूरत लुक के लिए मानुषी छिल्लर के इस सेमी आई मेकअप को करें ट्राई, दिखेंगी खूबसूरत।

  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-06-23, 11:44 IST
Manushi Chhillar Beauty Secrets b

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने फिल्म पृथ्वीराज से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। उनकी फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर धमाल तो नहीं मचा पाई लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया। मानुषी छिल्लर न केवल अपने काम बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट में भी काफी आगे है। उनका फैशनेबल लुक अक्सर इंटरनेट पर वायरल रहता है। मानुषी अक्सर अपने आउटफिट्स से लेकर मेकअप लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।

एक्ट्रेस के मेकअप एक्सपेरिमेंट अक्सर हिट रहते हैं। दरअसल मानुषी छिल्लर आउटफिट्स और ट्रेंड के अनुसार मेकअप करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना खूबसूरत लुक शेयर किया है। इस लुक में उनके आउटफिट्स के ज्यादा उनके मेकअप की चर्चा हो रही हैं। खासकर आई मेकअप की, दरअसल एक्ट्रेस ने व्हाइट आउटफिट के साथ सेमी ब्राउन स्मोकी आई मेकअप किया है। एक्ट्रेस के इस मेकअप लुक को आप ऑफिस से लेकर लंच डेट के दौरान कर सकते हैं।

क्या खास है मानुषी छिल्लर के सेमी स्मोकी आई मेकअप में?

स्मोकी आई मेकअप लगभग हर लड़की को पसंद होता है, लेकिन स्मोकी आई मेकअप को हर मौके के दौरान नहीं किया जा सकता है। इसे केवल वेडिंग पार्टी या नाइट पार्टी के समय ही कर सकते हैं। स्मोकी आई मेकअप में आंखों पर ब्लैक और ब्राउन कलर के आईशैडो का ज्यादा मात्रा में यूज किया जाता है ऐसे में यह मेकअप ऑफिस के लिए ज्यादा हो जाता है। वहीं मानुषी छिल्लर के स्मोकी आई मेकअप लुक की बात करें इस मेकअप को आप ऑफिस से लेकर दोस्तों के साथ लंच के दौरान कैरी कर सकती हैं।

सेमी आई मेकअप को रिक्रिएट करने के स्टेप्स

स्टनिंग लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस मेकअप को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। आइए जानते हैं सेमी आई मेकअप करने के स्टेप बाय स्टेप तरीके।

  • स्मोकी आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपना चेहरा साफ करें।
  • इसके बाद आंखों के ऊपर प्राइमर लगाएं।
  • प्राइमर लगाने के बाद आंखों पर कंसीलर लगाएं।
  • कंसीलर को ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें।
  • अगर कंसीलर ब्लेंड नहीं होगा तो आपका आई मेकअप खराब हो सकता है।
  • कंसीलर का बेस बनाने के बाद आंखों पर लाइट ब्राउन शेड का आईशैडो लगाएं।
  • इसके बाद आईलिड्स पर ऑरेंज ब्राउन कलर का आईशैडो लगाएं।
  • अब ऑरेंज ब्राउन कलर को लाइनर की तरह आंखों के ऊपर लगाएं।
  • इसके बाद इस आईशैडो को हल्का सा ब्लेंड कर लें।
  • अब आईशैडो के विग्स लाइनर बनाएं।
  • अब ब्रश की मदद से आंखों के नीचे आईशैडो लगाएं।
  • अब मस्कारा लगाएं। मस्कारा लगाने से आपकी पलके घनी नजर आएंगी।
  • लीजिए आपका आई मेकअप तैयार है।

स्मोकी आई मेकअप के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • स्मोकी आई मेकअप चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। लेकिन मेकअप के दौरान आपकी एक छोटी सी गलती आपके सारे लुक को खराब कर सकती हैं।
  • स्मोकी आई मेकअप के साथ डार्क कलर की लिपस्टिक न लगाएं। इससे आपका लुक ओवर नजर आएगा।
  • अगर आपके डार्क सर्कल है तो स्मोकी आई मेकअप करने से पहले कंसीलर का जरूर इस्तेमाल करें।
  • स्मोकी आई मेकअप करते समय अक्सर महिलाएं एक ही बार में आंखों पर डार्क कलर लगा लेती हैं जिसकी वजह से उनका लुक खराब हो जाता है।
  • सेमी स्मोकी मेकअप के दौरान हल्का आईशैडो लगाकर उसे अच्छे से ब्लेंड करें।इसे जरूर पढ़ेंःआई मेकअप करना नहीं आता है, तो इन स्टेप्स को करें फॉलो
  • आई मेकअप सेट करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर या फिर ब्रश का यूज करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP