herzindagi
Homemade rose face pack

सॉफ्ट स्किन के लिए घर पर ऐसे तैयार करें गुलाब फेस पैक

सॉफ्ट स्किन पाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसकी जगह आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-09-01, 18:29 IST

Face Pack For Soft Skin: गुलाब देखने में जितना सॉफ्ट होता है उससे ज्यादा मुलायम और नाजुक होती है हमारी त्वचा। इसके लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इनकी वजह से इसकी सॉफ्टनेस कहीं खो जाती हैं। ऐसे में आपको जरूरत है एक ऐसे घरेलू नुस्खे की जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को सॉफ्ट बना सकती हैं। वो इंग्रीडिएंट है गुलाब की पंखुड़ियां। इसका इस्तेमाल करके आप घर पर फेस पैक तैयार कर सकती हैं और अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।  

गुलाब फेस पैक बनाने के लिए सामग्री (Rose Face Pack Ingredient)

Rose petals forskin

  • गुलाब की पंखुड़ियां
  • कच्चा दूध- 1/2 कप
  • गुलाब जल-1 चम्मच

गुलाब फेस पैक बनाने का तरीका (How To Make Rose Face Pack)

  • इसके लिए पहले आपको पंखुड़ियों को अच्छे से साफ करना होगा।
  • फिर इन्हें मिक्सी में पीसकर इनका पेस्ट बनाना होगा।
  • अब इन्हें एक कटोरी में निकाल लें।
  • इसके बाद इसमें दूध और गुलाब जल को एड करें।
  • अब इसे दोबारा मिक्सी में मिलाएं और पेस्ट बनाएं।

ऐसे लगाएं गुलाब फेस पैक ( Homemade Rose Face Pack)

Face pack for soft skin

  • मिक्सी में अच्छे से पीसने के बाद इसे एक कटोरी में निकालें।
  • फिर इसे फेस पर अप्लाई करें।
  • इस बात का ध्यान रखें की आंखों पर ये न लगे।
  • इसके बाद इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
  • अब नॉर्मल पानी से चेहरे (जंवा त्वचा के लिए फेस पैक) को धोकर साफ कर लें।
  • फिर टॉवल से चेहरे साफ करें।
  • इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।
  • इसे आप हफ्ते में 2 बार ट्राई कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: अगर खो गया है आपकी स्किन का निखार, लगाएं ये खास फेस पैक

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करें तो चेहरे पर से मेकअप (ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक) हटाएं।
  • ये स्किन पर होने वाली खुजली, रेडनेस जैसी समस्या के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • रात के समय इसे चेहरे पर अप्लाई न करें।
  • आप घर पर ही इसे तैयार करें बाहर से कुछ भी पाउडर फॉम में लाकर इसे यूज करें।
  • अगर स्किन पर कोई दिक्कत हो रही है तो स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: Face Pack For Younger Looking Skin: 18 की उम्र जितनी जवां दिखने के लिए ये होममेड पैक होंगे असरदार

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।