हम सभी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि हेल्दी स्किन पाने के लिए त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखना कितना जरूरी होता है। इसके लिए आज आपको कई ब्यूटी ट्रीटमेंट मिल जाएंगे, लेकिन एक समय के बाद त्वचा में बढ़ती उम्र के कारण बदलाव नजर आने ही लगता है।
50 साल की उम्र के बाद अक्सर त्वचा में कसाव न नहीं रहता है तथा स्किन टेक्सचर में भी बदलाव दिखाई देने लगता है, लेकिन अगर आप स्किन का ख्याल सही तरीके से रखें तो आप भी फ्लॉलेस स्किन पा सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे रखें त्वचा का ख्याल?
एक समय के बाद त्वचा में त्वचा में एजिंग साइंस जैसे झुरियां नजर आने लगती है और अगर इनकी देखभाल समय पर न की जाये तो ये घटने की जगह बढ़ भी सकती हैं। इसके लिए आपको रोजाना चेहरे पर एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इन प्रोडक्ट्स को आप एक्सपर्ट की सलाह के बिना इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें: अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार लगाएं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
50 की उम्र में त्वचा का ढीला पड़ना तो आम बात है, लेकिन अगर आप त्वचा में कसाव को बरकरार रखने के लिए सही चीजें करेंगे तो चेहरे की त्वचा में कसाव बरकरार रह सकता है। इसके लिए आप चेहरे पर हल्के हाथों के दबाव से मसाज कर सकती हैं। चेहरे पर मसाज करने के लिए आप अपनी उंगलियों की सहायता लें अन्यथा आप फेस टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Skin At 40: उम्र के 40वें पड़ाव पर त्वचा में आते हैं ये 3 बड़े बदलाव, जानें कैसे दिखें जवां
त्वचा को फ्लॉलेस बनाने के लिए आपको चेहरे पर समय-समय स्किन टेक्सचर के हिसाब से स्किन केयर रूटीन जैसे क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा आप चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा पर एक प्रोटेक्शन लेयर बन जाए जो आपकी स्किन को बाहरी चीजों से होने वाले डैमेज से बचाकर रखें।
अगर आपको लोहड़ी के मौके पर स्टाइल करने के लिए चूड़ी के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।