डेज़ी के फूलों से स्किन के लिए इस तरह बनाएं मॉइश्चराइजर

डेज़ी के फूल देखने में बेहद ही अच्छे लगते हैं। लेकिन इनकी मदद से आप घर पर ही मॉइश्चराइजर बनाकर अपनी स्किन का बेहद ही आसान तरीके से ख्याल रख सकती हैं।

tips on how to make moisturizer with daisy flower in hindi

आज के समय में बाजार कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स से भरा पड़ा है। ऐसे में अक्सर हम इन ब्रांड्स या प्रोडक्ट्स के छलावे में आकर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। कई बार ये प्रोडक्ट्स स्किन पर काम करते हैं और कभी नहीं। हालांकि, दोनों ही स्थितियों में आपको काफी अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि इन प्रोडक्ट्स को घर पर ही बनाया जाए।

हम सभी फूलों सी कोमल और खूबसूरत स्किन चाहते हैं तो क्यों ना फूलों की मदद से ही स्किन की देखभाल की जाए। जी हां, ऐसे कई फूल होते हैं, जो आपकी स्किन की बेहतर देखभाल कर सकते हैं। गुलाब को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना तो बेहद ही आम है। लेकिन इसके अलावा डेज़ी भी आपको कई तरह के स्किन बेनिफिट पहुंचाता है। आप इसकी मदद से स्किन के लिए मॉइश्चराइजर तैयार कर सकती हैं और अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं-

डेज़ी के फूल के फायदे

how to make moisturizer with daisy flower

  • अगर डेजी के फूल को स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाता है, तो इससे आपकी स्किन को कई फायदे मिलते हैं।
  • यह आपकी स्किन को नरिश्ड करने में मदद करता है, जिससे आपकी स्किन रूखी महसूस नहीं होती है।
  • साथ ही, यह मैलिक और टार्टरिक एसिड में भी हाई होता है, जिससे सेल टर्नओवर को बढ़ाता है और इससे आपकी स्किन पर पॉजिटिव असर पड़ता है।
  • यह आपकी स्किन को लाइटन करने में भी मदद करता है और स्किन कॉम्पलेक्शन को बेहतर बनाता है।
  • डेज़ी फ्लावर एक्सट्रेक्ट से अगर मॉइश्चराइजर या अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं, तो यह सन डैमेज और हाइपरपिग्मेंटेशन दोनों का इलाज करने में मददगार होते हैं।
  • डेज़ी के फूल हर स्किन टाइप के लिए सही है। खासतौर से, सेंसेटिव स्किन पर इसका इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: झुर्रियों और काले-धब्‍बों ने कम कर दी है चेहरे की खूबसूरती, अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खा

इस तरह बनाएं मॉइश्चराइजर

घर पर डेज़ी के फूलों से मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आपको कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल, बादाम का तेल व एलोवेरा जेल आदि की जरूरत होगी। इसे बनाना भी काफी आसान है।

आवश्यक सामग्री-

how to make moisturizer with daisy flower in hindi

  • 3-4 डेज़ी के फूल
  • एक चम्मच बादाम का तेल
  • एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • तीन-चार बूंद कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल
  • केसर के धागे

यूं बनाएं मॉइश्चराइजर

  • मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आपको सबसे पहले डेज़ी के फूलों को सुखाना होगा।
  • जब डेज़ी के फूल सुख जाएं तो इन्हें क्रश कर लें और फिर इनका बारीक पाउडर बनाकर छान लें।
  • अब आप इस तैयार पाउडर को बादाम के तेल के साथ मिक्स करें।
  • अब आप इसे एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में रखें और गर्म कर लें। अगर माइक्रोवेव ना हो इसे गैस पर भी गर्म किया जा सकता है।
  • अब एलोवेरा के पत्ते से ताजा जेल निकालें और इस तेल में डालें।
  • साथ ही आप इसमें केसर के धागे डालकर इन्हें मिक्स करना शुरू कर दें।
  • आप इसे तब तक मिलाएं, जब तक कि एक स्मूद पेस्ट तैयार न हो जाए।
  • अब आप आखिरी में इसमें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल को भी डालकर मिक्स करें।
  • आपका होममेड मॉइश्चराइजर बनकर तैयार है।
  • आप इसे किसी छोटे एयरटाइट कंटेनर में डालें और नियमित रूप से इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: कच्चे दूध और आलू से इस तरह से बनाएंगी स्क्रब तो चंद मिनटों में मिलेगा Anti Ageing Glow

तो अब आप भी डेज़ी के फूलों की मदद से मॉइश्चराइजर बनाएं और उसे अप्लाई करें। चंद दिनों में ही आप अपनी स्किन में काफी बदलाव देखेंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP