अमूमन यह देखने में आता है कि लोग सुबह उठकर नहा-धोने के बाद अपनी स्किन की केयर करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। जबकि रात में भी आपकी स्किन को उतनी ही केयर की जरूरत होती है। रात के समय में आपकी स्किन रिपेयर होती है, इसलिए जब आप रात को सोने से पहले नाइट क्रीम का इस्तेमाल करती हैं तो आपको कम समय में अधिक बेहतर रिजल्ट देखने को मिलते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है और अधिक स्मूथ, सॉफ्ट व हेल्दी नजर आती है।
यूं तो आपको मार्केट में कई ब्रांड्स की अलग-अलग नाइट क्रीम मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे खुद घर पर भी बना सकती हैं। होममेड नाइट क्रीम पॉकेट फ्रेंडली होती है, लेकिन यह आपकी स्किन पर भी बेस्ट रिजल्ट दे, इसलिए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। मसलन, आप हमेशा अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर नाइट क्रीम बनाएं, जिससे आपकी स्किन से जुड़ी समस्या आसानी से दूर हो सके। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आपकी स्किन टाइप के अनुसार नाइट क्रीम बनाने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
रूखी त्वचा के लिए नाइट क्रीम
रूखी स्किन के लिए नाइट क्रीम बनाते समय आपको ऐसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपकी स्किन को गहराई से नमी व पोषण प्रदान करें। ऐसे में आप शिया बटर, नारियल तेल, बादाम तेल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की मदद से नाइट क्रीम तैयार कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच शिया बटर
- 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
- 1 बड़ा चम्मच बादाम तेल
- 5-6 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
नाइट क्रीम इस्तेमाल करने का तरीका-
- शिया बटर और नारियल तेल को सबसे पहले डबल बॉयलर में पिघलाएं।
- एक बार पिघलने के बाद आप इसे आंच से उतारें और बादाम तेल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालकर मिलाएं।
- अब आप इसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें और जमने दें।
- तैयार मिश्रण को हैंड मिक्सर से क्रीमी होने तक फेंटें।
- इसे एक साफ व एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और हर रात इस्तेमाल करें।
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए अगर आप नाइट क्रीम बना रही हैं तो एलोवेरा जेल, जोजोबा ऑयल और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल आपकी स्किन को सूदिंग अहसास देता है, जबकि जोजोबा ऑयल तेल उत्पादन को संतुलित करता है। वहीं, टी ट्री ऑयल ऑयल के कारण एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल
- 1 छोटा चम्मच टी ट्री ऑयल
- 1 छोटा चम्मच विच हेज़ल
नाइट क्रीम बनाने का तरीका-
- नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक साफ बाउल में एलोवेरा जेल और जोजोबा तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इसमें टी ट्री ऑयल और विच हेज़ल डालकर एक बार फिर से मिक्स करें।
- तैयार क्रीम को एक साफ, एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
- हर रात सोने से पहले इसे अपनी स्किन पर लगाएं।
सेंसेटिव स्किन के लिए नाइट क्रीम
सेंसेटिव स्किन के लिए नाइट क्रीम बनाते समय आपको इंग्रीडिएंट्स का चयन बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। आप अपनी सेंसेटिव स्किन के लिए शिया बटर, कैलेंडुला ऑयल व विटामिन ई ऑयल की मदद से नाइट क्रीम बनाएं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच शिया बटर
- 1 बड़ा चम्मच कैलेंडुला ऑयल
- 1 छोटा चम्मच विटामिन ई ऑयल
- कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें
नाइट क्रीम बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक डबल बॉयलर में शिया बटर पिघलाएं।
- इस आंच से उतारें और कैलेंडुला ऑयल और विटामिन ई ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब इसमें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- इसे कमरे के तापमान पर या रेफ्रिजरेटर में ठंडा होने दें और जमने दें।
- मिश्रण को हैंड मिक्सर से तब तक फेंटें जब तक यह क्रीमी न हो जाए।
- आपकी नाइट क्रीम बनकर तैयार है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों