herzindagi
image

Foot Pack Mask: पैर दिखेंगे साफ जब घर पर बने इस फुट पैक का करेंगी इस्तेमाल

हम बाहर इतना ज्यादा रहते हैं कि पैर गंदे हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि पैरों को हम साफ रखें, ताकि स्किन पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नजर न आए। 
Editorial
Updated:- 2025-05-09, 18:49 IST

जब भी खूबसूरती की बात होती है, तो हम सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई चेहरे को देखकर हमारी खूबसूरती को देखता है। लेकिन चेहरे के साथ-साथ पैरों को भी साफ करना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पैर साफ होंगे तो हमे किसी तरह की कोई स्किन प्रॉब्लम नहीं होगी। ऐसे में आप फुट पैक को लगाएं। इस तरह के फुट पैक से आपके पैर भी साफ हो जाएंगे। साथ ही, आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फुट पैक बनाने के लिए सामग्री

2 - 2025-05-09T174109.045

  • बेसन- 1 चम्मच
  • दही- 1 चम्मच
  • गुलाब जल- 1 चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल- 2 से 3 बूंदे

फुट पैक बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में बेसन लेना है।
  • इसमें दही, गुलाब जल और एसेंशियल ऑयल को मिक्स करना है।
  • इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके ब्रश की मदद से इस फुट पैक को लगाएं।
  • इसे करीब 20 मिनट के लिए लगे रहने दें।
  • फिर अपने पैरों को पानी से साफ कर लें।
  • इसके बार मॉइश्चाइजर लगाएं और पैरों की मसाज करें।
  • इससे आपके पैर साफ हो जाएंगे।

फुट पैक लगाने के फायदे

1 - 2025-05-09T174112.567

  • इस तरह के होममेड पैक को लगाने से पैरों की टैनिंग दूर होती है। साथ ही, पैरों की त्वचा इवन नजर आएगी। इसलिए भी आपको ट्राई करना चाहिए।
  • अगर आपके पैरों की डेड स्किन निकल रही है, तो आप इसे हटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी आपके पैर साफ नजर आएंगे।
  • पैरों को मुलायम और साफ करने के लिए आप इस फुट पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे घर पर बनाकर पैरों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए घर बैठे करें पेडिक्योर

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपके पैरों में किसी तरह का कोई इंफेक्शन या एलर्जी हो रही है, तो ऐसे में आप किसी भी चीज चीज को लगाने के लिए एक्सपर्ट राय जरूर लें। इससे आपको सही चीज को स्किन पर इस्तेमाल करने को मिल जाएंगी। साथ ही, आप एक्सपर्ट की राय के बाद चीजें लगाएंगी, तो एलर्जी या किसी और चीज का खतरा कम होगा।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।