herzindagi
tips to make face spray for fresh skin in hindi

गर्मी में त्वचा को फ्रेश रखने के लिए घर पर बनाएं फेस स्प्रे

अगर आप चाहती हैं कि आपका फेस हमेशा फ्रेशिंग नजर आए तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में फेस स्प्रे शामिल करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-05-26, 17:32 IST

गर्मी के मौसम में पसीना आना सामान्य है, लेकिन इसके कारण चेहरा सुस्त पड़ जाता है। त्वचा को फ्रेश रखने के लिए हर बार फेस वॉश करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में फेस स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है। बाजार में आपको तरह-तरह के फेस स्प्रे मिल जाएंगे, लेकिन आप चाहें तो अपनी स्किन टोन के अनुसार और नेचुरल चीजों की मदद से घर पर ही स्प्रे बना सकती हैं।

ऐसे बनाएं स्प्रे

how to make cucumber spray

त्वचा पर खीरा का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई नहीं होती है। खीरा में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है, जो त्वचा को नम बनाए रखने का काम करता है। इसलिए खीरा फेस स्प्रे के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। वहीं, एलोवेरा जेल भी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

क्या चाहिए?

  • एक खीरा
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • पानी
  • बोतल

क्या करें?

  • सबसे पहले खीरे को अच्छे से धो लें। अब खीरे को कद्दूकस करें और इसका सारा रस निकाल लें।
  • अब एक बोतल में इस रस को डालें।
  • इस रस मे एलोवेरा जेल और पानी मिला लें।
  • बोतल को अच्छे से हिलाएं, ताकि सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए।
  • आप चाहें तो इस फेस स्प्रे में नींबू का रस भी डाल सकती हैं।
  • लीजिए बन गया आपका त्वचा को रिफ्रेश रखने के लिए फेस स्प्रे।

ग्रीन टी से बनाएं फेस स्प्रे

how to make green tea face spray

जब भी आपको लगे कि आपका चेहरा सुस्त पड़ गया है आप तुरंत इस स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:त्वचा को बनाना है ग्लोइंग और चेहरे को रखना है फ्रेश, तो ट्राई करें ये DIY फेशियल मिस्ट

क्या चाहिए?

  • ग्रीन टी
  • टी ट्री ऑयल
  • पानी

क्या करें?

  • डेढ़ कप ग्रीन टी को 5 मिनट तक के लिए भीगने के लिए छोड़ दें।
  • अब इसे रेफ्रिजरेटर में रख दें।
  • अब ग्रीन टी में चार बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं।

इसे भी पढ़ें:DIY: ऑयली स्किन के लिए घर पर बनाएं ये नेचुरल मिस्‍ट

स्प्रे के फायदे

  • ग्रीन टी के इस्तेमाल से त्वचा रिफ्रेश के साथ-साथ ग्लोइंग भी नजर आती है।
  • चेहरे पर ग्रीन टी लगाने से मुंहासे की समस्या नहीं होती है।
  • अगर गर्मी के कारण आपकी स्किन जलने लगी है तो यह स्प्रे आपके लिए फायदेमंद होगा।

गुलाब जल से बनाएं फेस स्प्रे

how to make gulab jal face spray

क्या चाहिए?

  • गुलाब जल
  • पानी

क्या करें?

  • अगर आप बाजार से गुलाब जल नहीं खरीदना चाहती हैं तो घर पर बनाएं। इसके लिए गुलाब के फूल को पानी में डालें।
  • अब धीमी आंच पर ढक्कर इस पानी को पकने के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद पानी का रंग बदलने लगेगा, तब गैस बंद कर दें।
  • लीजिए तैयार है होममेड गुलाब जल।
  • 3 भाग में गुलाब जल में 1 भाग पानी मिलाएं।
  • अब इसे एक बोतल में स्टोर करके फ्रिज में रख दें।
  • लीजिए बन गया रोज वाटर फेस स्प्रे।

इस फेस स्प्रे के फायदे

  • बड़े पोर्स के कारण चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है। मेकअप के अलावा आप नेचुरल तरीके से पोर्स के साइज को छोटा कर सकती हैं। गुलाब जल के उपयोग चेहरे पर मौजूद पोर्स श्रिंक हो जाते हैं।
  • चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए गुलाब जल फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से त्वचा नम रहती है।
  • आंखों की सूजन को कम करने के लिए भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब जल ठंडा होता है, जो आंखों की सुकून देता है।
  • अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप गुलाब जल की मदद से मेकअप साफ कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।