स्किन की केयर करने के लिए यूं तो महिलाएं कई तरह के बाजारी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में किस तरह के इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इतना ही नहीं, यह काफी महंगे भी होते हैं। इसलिए, घर पर ही स्किन केयर प्रोडक्ट बनाना अच्छा विचार है। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है बॉडी बटर। यह आपकी स्किन को गहराई से पोषण व नमी प्रदान करता है।
यूं तो बॉडी बटर बनाते समय नारियल के तेल सहित कई तरह के अन्य मॉइश्चराइजिंग इंग्रीडिएंट्स को इसमें शामिल किया जाता है। लेकिन आपको इसे बनाते समय अरारोट पाउडर का भी इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। दरअसल, कुछ महिलाओं को यह लगाने के बाद थोड़ा चिपचिपापन या अधिक चिकनाई महसूस होती है। लेकिन अरारोट पाउडर मिलाने से आपकी त्वचा पर तैलीयपन को कम करने में मदद मिलती है। आप अरारोट पाउडर की मदद से एक होममेड और नेचुरल बॉडी बटर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
बॉडी बटर के लिए आवश्यक इंग्रीडिएंट्स व उनकी खासियत
नारियल तेल- आर्गेनिक नारियल तेल स्किन के लिए बेहद ही अच्छा माना गया है। यह आपकी स्किन में गहराई से प्रवेश करता है और स्किन के मॉइश्चर को बनाए रखता है।
शिया बटर- अगर आपकी स्किन बहुत रूखी है तो बॉडी बटर बनाते समय शिया बटर का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक होगा। बॉडी बटर रेसिपी में शिया बटर का इस्तेमाल करने से आपको इंटेंस मॉइश्चर मिलता है।
कोकोआ मक्खन- कोकोआ बटर ना केवल आपके बॉडी बटर को एक क्रीमी कंसिस्टेंसी देगा, बल्कि यह एंटी-एजिंग के रूप में भी काम करता है। यह स्किन पर मौजूद एक्ने व दाग-धब्बों की अपीयरेंस को कम करने में कारगर है।
जोजोबा तेल- जोजोबा तेल एक कैरियर ऑयल है, जो आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है। वहीं, अगर आप स्वीट आलमंड ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं तो इससे आपको फैटी एसिड और विटामिन ए और ई प्राप्त होगा।
इसे जरूर पढ़ें: ये 5 बॉडी बटर सर्दियों में आपकी ड्राई स्किन के लिए हो सकते हैं सबसे बेस्ट
एसेंशियल ऑयल- एसेंशियल ऑयल ना केवल बॉडी बटर को अधिक खुशबूदार बनाते हैं, बल्कि यह आपकी यह अरोमाथेरेपी के रूप में भी काम करते हैं। जिससे आपको काफी रिलैक्स महसूस होता है।
अरारोट पाउडर- बॉडी बटर में अरारोट पाउडर मिलाने से यह नॉन-ग्रीसी हो जाता है। आप यकीनन नहीं चाहेंगी कि बॉडी बटर लगाने के बाद आपको स्किन में एक अजीब सी चिपचिपाहट महसूस हो। अरारोट पाउडर इसी उद्देश्य को पूरा करता है।
ऐसे बनाएं बॉडी बटर
आवश्यक सामग्री-
- लगभग 1/3 कप नारियल का तेल
- लगभग 1/3 कप शिया बटर
- लगभग 1/3 कप कोकोआ बटर
- लगभग 1/3 कप जोजोबा तेल या स्वीट आलमंड ऑयल
- 2 चम्मच अरारोट पाउडर
- 15-20 बूंद एसेंशियल ऑयल
बनाने का तरीका-
- एक डबल बॉयलर या कांच के कटोरे में, एसेंशियल ऑयल को छोड़कर अन्य सभी सामग्री डालकर मिलाएं।
- इसे मीडियम आंच पर तब तक लगातार हिलाते रहें, जब तक कि सभी सामग्री पिघल न जाए।
- अब गैस बंद करें और इसे थोड़ा ठंडा होने दें।
- अब आप इसे फ्रिज में रखें और 1 घंटे तक ठंडा होने दें।
- अब एक हैंड मिक्सर लें और उसकी मदद से इसे तब तक फेंटें जब तक कि यह फूला न हो जाए।
- अंत में इसमें एसेंशियल ऑयल डालें और एक और मिनट के लिए व्हिप करें।
- आपका होममेड बॉडी बटर बनकर तैयार है। इसे कांच के जार में डालें और लिड बंद करके स्टोर करें।
- तो अब आप भी घर पर बॉडी बटर बनाएं और केमिकल फ्री तरीके से अपनी स्किन का ख्याल रखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों