स्किन की केयर करने के लिए यूं तो महिलाएं कई तरह के बाजारी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में किस तरह के इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इतना ही नहीं, यह काफी महंगे भी होते हैं। इसलिए, घर पर ही स्किन केयर प्रोडक्ट बनाना अच्छा विचार है। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है बॉडी बटर। यह आपकी स्किन को गहराई से पोषण व नमी प्रदान करता है।
यूं तो बॉडी बटर बनाते समय नारियल के तेल सहित कई तरह के अन्य मॉइश्चराइजिंग इंग्रीडिएंट्स को इसमें शामिल किया जाता है। लेकिन आपको इसे बनाते समय अरारोट पाउडर का भी इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। दरअसल, कुछ महिलाओं को यह लगाने के बाद थोड़ा चिपचिपापन या अधिक चिकनाई महसूस होती है। लेकिन अरारोट पाउडर मिलाने से आपकी त्वचा पर तैलीयपन को कम करने में मदद मिलती है। आप अरारोट पाउडर की मदद से एक होममेड और नेचुरल बॉडी बटर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
नारियल तेल- आर्गेनिक नारियल तेल स्किन के लिए बेहद ही अच्छा माना गया है। यह आपकी स्किन में गहराई से प्रवेश करता है और स्किन के मॉइश्चर को बनाए रखता है।
शिया बटर- अगर आपकी स्किन बहुत रूखी है तो बॉडी बटर बनाते समय शिया बटर का इस्तेमाल करना आपके लिए लाभदायक होगा। बॉडी बटर रेसिपी में शिया बटर का इस्तेमाल करने से आपको इंटेंस मॉइश्चर मिलता है।
कोकोआ मक्खन- कोकोआ बटर ना केवल आपके बॉडी बटर को एक क्रीमी कंसिस्टेंसी देगा, बल्कि यह एंटी-एजिंग के रूप में भी काम करता है। यह स्किन पर मौजूद एक्ने व दाग-धब्बों की अपीयरेंस को कम करने में कारगर है।
जोजोबा तेल- जोजोबा तेल एक कैरियर ऑयल है, जो आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है। वहीं, अगर आप स्वीट आलमंड ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं तो इससे आपको फैटी एसिड और विटामिन ए और ई प्राप्त होगा।
इसे जरूर पढ़ें: ये 5 बॉडी बटर सर्दियों में आपकी ड्राई स्किन के लिए हो सकते हैं सबसे बेस्ट
एसेंशियल ऑयल- एसेंशियल ऑयल ना केवल बॉडी बटर को अधिक खुशबूदार बनाते हैं, बल्कि यह आपकी यह अरोमाथेरेपी के रूप में भी काम करते हैं। जिससे आपको काफी रिलैक्स महसूस होता है।
अरारोट पाउडर- बॉडी बटर में अरारोट पाउडर मिलाने से यह नॉन-ग्रीसी हो जाता है। आप यकीनन नहीं चाहेंगी कि बॉडी बटर लगाने के बाद आपको स्किन में एक अजीब सी चिपचिपाहट महसूस हो। अरारोट पाउडर इसी उद्देश्य को पूरा करता है।
इसे जरूर पढ़ें: हर स्किन के लिए स्पेशली 5 तरह के अलग बादाम फेस पैक बनाना सीखिए
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।