महिलाएं बढ़ती उम्र के साथ अपनी त्वचा का खास ख्याल नहीं रखती यही वजह है कि उम्र से पहले ही उनकी त्वचा पर लकीरें नज़र आने लगती है। हर लड़की को 30 साल के बाद अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना शुरु कर देना चाहिए। अब आप ये पूछेंगी कि कैसे अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहिए तो आप ये भी जान लें।
जब लड़कियां यंग होती हैं तो अपनी त्वचा का ध्यान बहुत ज्यादा रखने लगती हैं लेकिन फिर पढ़ाई के बाद जॉब या शादी में वो इतना बिज़ी हो जाती हैं कि अपनी त्वचा के ख्याल रखने के बारे में सोच भी नहीं पाती। यही वजह है कि बॉलीवुड की हिरोइन्स 30 साल पार करने के बाद भी 20 की लगती हैं और जो लड़कियां अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रखती वो 30 की उम्र पार करते ही अपनी उम्र से 5 या 10 साल बड़ी दिखने लगती हैं। तो आपको बॉलीवुड की हिरोइन की तरह अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रखना है कि आप 30 के बाद भी 20 की ही नज़र आएं ये भी जान लें।
हाइड्रेटेड टोनर

स्किन को क्लीन, मॉश्चराइज़ और सॉफ्ट करने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। टोनर बहुत ही लाइट होता है जिस वजह से ये आपकी स्किन में आसानी से चला जाता है और आपकी त्वचा हाइड्रेट हो जाती है। इसलिए रात को सोने से पहले और दिन में उठने के बाद आपको अपनी त्वचा पर टोनर का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए।
एक्सफोलिएट
हफ्ते में 2 बार हर लड़की को 30 की उम्र पार करने के बाद अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना चाहिए। एक्सफोलिएट करने से आपकी त्वचा से रुखी और बेजान स्किन उतर जाती है और आपकी त्वचा और भी मुलायम हो जाती है। स्किन से टेनिंग भी एक्सफोलिएट करने से उतर जाती है।
विटामिन सी

विटामिन सी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा में कोलोजन के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं और जिससे त्वचा चमकदार और हेल्दी रहती है। इससे बढ़ती उम्र की लकीरे चेहरे पर नहीं बनती औऱ मुहासों के दाग-धब्बे भी गायब हो जाते हैं। इतना ही नहीं विटामिन सी आपकी त्वचा को सूरज का हानिकारक किरणों से भी प्रोटेक्ट करता है।
आई क्रीम

कई महिलाओं के 30 की उम्र पार करने के बाद आंखों के नीचे काले घेरे बढ़ने लगते हैं। अकसर लड़कियां अपने चेहरे की त्वचा का खास ख्याल रखती हैं लेकिन आंखों का ख्याल नहीं रखती। आंखों के पास की त्वचा ऑयली और नाजुक होती है। इसलिए 30 की उम्र के बाद इस पर सबसे पहले असर पड़ने लगता है जिस वजह से काले गढ्ढे और झुर्रियां होती है। इसलिए बढ़ती उम्र की लकीरों को रोकने के लिए आपको अपनी आंखों पर डेली आई क्रीम का खास इस्तेमाल जरुर करना चाहिए।
ज़िंक ऑक्साइड वाली सनस्क्रीन
ज़िंक ऑक्साइड वाले सनस्क्रीन की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है। ये क्रीम खासकर 30 साल की उम्र पार कर रही लड़कियों को धूप में जाते समय जरुर लगानी चाहिए। इससे आपकी त्वचा पर धूप का हानिकारक असर भी नहीं पड़ता और आप त्वचा मुलायम भी रहती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों