करवा चौथ के खास मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पति की अच्छी और लंबी उम्र की कामना करती हैं और जीवन भर इस दिन व्रत रखती हैं। इस साल यह त्योहार 28 अक्टूबर को है। इस मंगल दिवस पर हर महिला चाहती है कि वह अपने जीवन-साथी के सामने परफेक्ट दिखें ताकि उनकी नजरें आपके चेहरे पर ही टिकी रहें। अगर आप भी इस करवाचौथ सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं और इस खास दिन में पति के दिल की रानी बनना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए एक्सपर्ट के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी हेल्प से आपके लिए ऐसा कर पाना संभव हो सकता है। जी हां यंग, उद्यमी मेकअप आर्टिस्ट और ब्रश एन ब्लशर की फाउंडर कोमल अग्रवाल ने करवा चौथ पर उचित तरीके से मेक-अप करने के कुछ टिप्स शेयर किए हैं। आइए हमारे साथ आप भी इन टिप्स के बारे में जानें।
Read more: करवाचौथ ही नहीं शादी और हनीमून पर भी कैसी पायल पहनें, देखें लेटेस्ट डिज़ाइन
अच्छा रिजल्ट पाने और अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना बहुत जरूरी है। इसलिए कुछ दिन पहले से ही अपनी डाइट में ज्यादा पानी को शामिल कर लें। रेगुरल पानी लेते रहने से आपकी स्किन और अधिक चमकने लगती है। साथ ही अच्छा होगा कि आप घर में बने मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद वाले घरेलू पैक का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अपने रोज़ाना की डाइट में फल और हरी सब्जियां जोड़ लें।
मेहंदी मोहब्बत की पहचान है क्योंकि इसके रंग की गहराई ये बताती है कि पति अपनी पत्नी को कितना प्यार करता है। अपने हाथों और पैरों को और अधिक सुन्दर बनाने के लिए आप वैक्सिंग, मैनिक्योर, पेडिक्योर आदि भी करा सकती हैं। नाखूनों के लिए बहुप्रचलित नेल आर्ट की ओर भी आप रुख कर सकती हैं।
आज कल अलग-अलग रंगों के बालों का ट्रेंड है। अपने चेहरे के आकार और उसके टोन के हिसाब से बालों का रंग चुनें। अपनी ड्रेस के अनुसार ही आपका हेयरस्टाइल होना चाहिए इसके लिए आप बन, ब्रेड, कर्ल आदि कर सकती हैं। उपयुक्त हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करके आप अपने हेयर स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं। साधारण और आंखों को भा जाने वाले लुक के लिए आप बालों को हल्का कर्ल कर सकती हैं या इसे सीधा रख सकती हैं।
कलर या सबका ध्यान खींचने वाले कलर के आई लाइनर का इस्तेमाल करें। आप डबल आई लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। पहले साधारण ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल करें और फिर उसके ऊपर कलर लाइनर का। अगर आप वाकई आई शैडो का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो फिर आप कच्चे कलर को चुनें या फिर उसके ऊपर भूरा या काले रंग का इस्तेमाल स्मूक के तौर पर करें। आंख के बीचो-बीच कुछ ऐसे कलर का इस्तेमाल करें जो सबका ध्यान खींचे।
Read more: फेस्टिव सीजन में पर्पल स्मोकी आई से पाएं डिफ्रेंट लुक
आप पूरे चेहरे का फाउन्डेशन लगा सकती हैं। इसका फायदा ये होगा कि आपको कन्सीलर (मिलान कराने) की जरूरत नहीं होगी और न ही आपका चेहरा भारी भरकम या बनावटी लगेगा। हल्के सॉफ्ट रेड कलर के हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। फिर एक बड़ी बिन्दी लगा लें।
लिप्स यानी होंठ हमेशा ही आपके पूरे लुक को पूरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। महरून और लाल रंग का इस्तेमाल यहां न करें। किसी दूसरे मुख्य रंगों में से एक को चुनें, जैसे गहरा भूरा, बरगन्डी ताकि आप कुछ अलग और आकर्षक लग सकें।
मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम, तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पर खत्म...अपने पति की लम्बी उम्र की दुआ इतनी खूबसूरती से इस गीत में की गई है कि करवाचौथ के दिन हर महिला का दिल यही गुनगुना रहा होता है। इस करवाचौथ आप भी इस तरह के गीत को गुनगुनाते हुए एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को फॉलो करके पति के लिए तैयार हो और बन जाएं पति के दिल की रानी।
All Image Courtesy: Insatgram.com (@privika)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।