जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन कम होने लगता है और त्वचा में कसाव भी नहीं रहता है। इस स्थिति में त्वचा ढीली पड़ने लगती है, आमतौर पर महिलाएं अपने चेहरे की त्वचा पर ही ध्यान देती हैं मगर उनका ध्यान कभी भी आईब्रो की ढीली पड़ती त्वचा की ओर नहीं जाता है।
जाहिर है, आईब्रो की त्वचा झुर्रियों के कारण ढीली पड़ती है। मगर आप छोटे-छोटे घरेलू उपाय अपना कर त्वचा में थोड़ा बहुत कसाव ला सकती हैं और आईब्रो को नेचुरली लिफ्ट करा सकती हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसा ही आसान सा नुस्खा बताने जा रहे हैं। इस नुस्खे से जुड़ी सारी सामग्री आपको अपने घर में ही मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं घर पर आईब्रो को लिफ्ट करने का एक आसान नुस्खा।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 5 बूंद बादाम का तेल
विधि
- सबसे पहले एलोवेरा जेल में बादाम का तेल मिक्स कर लें। आपको एलोवेरा जेल बाजार में भी मिल जाएगा और आप घर पर भी इस जेल को निकाल सकती हैं। इसके लिए आपको पौधे में से पत्ती को तोड़ को कुछ देर के लिए पानी में डिप करके रख देना होगा। जब एलोवेरा में से पीला भाग निकल जाए तो आपको बचे हुए जेल का इस्तेमाल कर लेना चाहिए।
- इसके बाद मिश्रण को आईब्रो के आर्च पर लगा लें और हल्की-हल्की मसाज करें। आपको कम से कम 5 मिनट तक मसाज करनी है।
- इस प्रक्रिया को नियमित 2 बार जरूर दोहराएं। ऐसा करने से आपकी आईब्रो के आसपास की त्वचा में कसाव आने लग जाएगा।
- साथ ही आपकी आईब्रो को एक अच्छा सा शेप भी मिलेगा।

रखें इन बातों का ध्यान
- आपको इस प्रक्रिया के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि यह मिश्रण आपकी आंखों में न जाए। साथ ही आपको हाथों को बहुत ही आहिस्ता-आहिस्ता घुमाना है क्योंकि यहां की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है और जरा भी तेज दबाव से चोट लगने का डर होता है।
- आपको अपनी उंगलियों के नाखून भी छोटे रखने चाहिए, नहीं तो मसाज करते वक्त आपकी त्वचा छिल सकती है। सबसे बेस्ट मसाज हाथों की मिडिल फिंगर से होती है।
- आपको इस मिश्रण को आईब्रो पर लगाने के बाद चेहरे को वॉश करने की जरूरत नहीं है। बेस्ट होगा कि आप रात में सोने से पूर्व इस नुस्खे को अपनाएं और रातभर के लिए इसे आईब्रो पर लगा छोड़ दें ऐसा करने से आपकी आईब्रो के आसपास की त्वचा में कसाव आएगा बल्कि और भी कई फायदे होंगे।
क्या होंगे फायदे
- एलोवेरा जेल त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन करता है। कोलेजन की वजह से ही त्वचा में ढीलापन आता है, ऐसे में एलोवेरा जेल लगाने से आपकी त्वचा में कसाव आता है और लटकी हुई आईब्रो उठ जाती है।
- अगर आपकी आईब्रो के आसपास की त्वचा का रंग गहरा है, तो इस मिश्रण से त्वचा का कालापन कम हो जाएगा।
- आपकी आईब्रो में बालों की ग्रोथ कम है तो वह भी ठीक हो जाएगी। साथ ही आइब्रो के बालों में चमक भी आ जाएगी।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों