Face Wrinkles Treatment: दूध की मदद से चेहरे की झुर्रियों को कम करने आसान नुस्‍खे जानें

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे मुलायम बनाता है। इससे आप चेहरे की झुर्रियों को कम कर सकती हैं और यूथफुल लुक पा सकती हैं। 

milk face mask for wrinkles pics

उम्र बढ़ने के साथ त्‍वचा पर झुर्रियां पड़ना एक आम प्रक्रिया है। यह झुर्रियां सबसे पहले चेहरे पर नजर आती हैं, जाहिर है इससे अपकी सुंदरता में कमी आती है और इससे हमारी बढ़ती हुई उम्र का लोग अंदाजा भी लगा सकते हैं। वैसे तो बहुत सारे उपाय हैं, जो झुर्रियों को कम कर सकते हैं मगर हम आपको आज सबसे आसान तरीके से इस समस्‍या को हल करने का तरीका बताएंगे। आप केवल दूध की मदद से चेहरे की त्‍वचा को टाइट कर सकती हैं और झुर्रियों की समस्‍या से काफी हद तक छुटकारा पा सकती हैं।

इस विषय में हमारी बातचीत ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। वह कहती हैं, "दूध में फैटी एसिड होते है, यह त्‍वचा में कोलेजन बो बढ़ाते हैं। इससे त्‍वचा में कसाव आता है और त्‍वचा यूथफुल नजर आएगी। "

दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। इससे आपकी त्‍वचा बहुत अच्‍छी तरह से एक्‍सफोलिएट हो जाती है। यह आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे नरम और मुलायम बनाता है। दूध में विटामिन और खनिज का भी भंडार होते है, जो त्वचा की चमक बढ़ाने और उसे स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

how to reduce wrinkles naturally

दूध और शहद का मास्क:

दूध और शहद का मिश्रण त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एक चम्मच दूध में आधा चम्मच शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक रखें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। यह मास्क आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और झुर्रियों को कम करता है।

दूध और केला का मास्क:

दूध और केला त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ उसे टाइट भी करता है। इस ट्रीटमेंट के लिए आप एक पका हुआ केला लें और उसे मैश करें। इसमें एक चम्मच दूध मिलाएं और इसे अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा की झुर्रियां कम होंगी और त्वचा टाइट लगेगी।

दूध और बादाम का स्क्रब:

बादाम में विटामिन -ई होता है, जो त्वचा को पोषण देने में मदद करता है। इतना ही नहीं, बादाम त्‍वचा को यूथफुल बनाए रखने में भी सक्षम होता है। आप कुछ बादाम को पीसकर पाउडर बना लें और उसमें दूध मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर स्क्रब करें। यह स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे नरम और मुलायम बनाएगा और झुर्रियों को कम करेगा। इतना ही नहीं, आपको अगर टैनिंग की समस्‍या है, तो वह भी इससे कम हो जाएगी।

homemade anti wrinkle mask

दूध और गुलाब जल का टोनर:

गुलाब जल त्वचा को ताजगी देने में मदद करता है। यह त्‍वचा के लिए एक प्राकृतिक टोनर है, जो त्‍वचा को डीप मॉइश्‍चराइज भी करता है। आप 1चम्‍मच दूध में 1 चम्‍मच गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं। यह टोनर त्वचा को टाइट करता है और झुर्रियों को कम करता है। इसके साथ ही यह चेहरे की रंगत को भी साफ करता है।

दूध और नींबू का मास्क:

नींबू में विटामिन-सी होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है और दाग-धब्‍बों को भी हल्‍का करता है। वहीं दूध भी त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करता है। आप इस घरेलू नुस्‍खे के लिए एक चम्मच दूध में कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। यह मास्क त्वचा को ताजगी और नमी प्रदान करता है और झुर्रियों को कम करता है।

इन सभी नुस्खों को अपनाने से आपकी त्वचा की झुर्रियां कम होंगी और आपकी त्वचा नरम, मुलायम और चमकदार बनेगी। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए ऊपर बताए गए किसी भी घरेलू नुस्‍खे को अपनाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर होगा। नियमित रूप से इन नुस्खों को अपनाने से आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और जवान बनाए रख सकते हैं।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP