हमारे बाल हमेशा धूप और प्रदूषण के संपर्क में आते हैं जिसकी वजह से स्प्लिट एंड्स की समस्या उत्पन्न होती है। यह तब होता है जब प्राकृतिक तेल बालों की जड़ों तक नहीं पहुँचता है और बाल टूटने का खतरा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से हमारे बाल अपनी चमक खो देते हैं और बेजान दिखने लगते हैं। जब हमारे बाल अलग होने लगते हैं, तो पहले के लुक को वापस पाना मुश्किल हो जाता है। बालों के दोमुंहा होने से बचाने के लिए निरंतर मॉइस्चराइजिंग करना सबसे अच्छा तरीका है। यह कई उपायों की मदद से किया जा सकता है। इसके लिए रासायनिक आधारित उत्पादों को आज़माने के बजाय आप प्राकृतिक तरीके से केले का उपयोग अपने बालों के स्प्लिट एंड्स को ठीक करने के लिए कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं किस तरह का केले का हेयर मास्क आप अपने बालों की स्प्लिटएंडस की समस्या को रोकने के लिए तैयार कर सकती हैं।
कैसे बनाएं हेयर मास्क
केला आवश्यक विटामिन, लोहा, पोटेशियम और प्राकृतिक तेलों में समृद्ध है। बस आपके बालों को खुद को ठीक करने की आवश्यकता है। इसे कुछ और सामग्रियों के साथ मिलाकर एक और भी मजबूत हेयर मास्क बनाया जाएगा।
आवश्यक सामग्री
- केला -1 -2 (बालों की लेंथ के हिसाब से )
- नींबू का रस -1 टी स्पून
- गुलाब जल -1 टी स्पून
- दही -2 टेबल स्पून
इसे जरूर पढ़ें : एंटी-डैंड्रफ शैम्पू खरीदने से पहले इन नेचुरल इंग्रीडिएंट्स पर जरूर करें फोकस
बनाने की विधि
- एक बाउल में केले को मैश करें और उसमें 1 चम्मच नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाबजल डालें।
- इस सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर इसका पैक तैयार कर लें।
इस्तेमाल का तरीका
- इस पैक को बालों में सामान रूप से लगा लें।
- लगभग 30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें।
- पैक (होममेड हेयर मास्क) को थोड़ी देर बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- बालों की किसी माइल्ड शैम्पू से धुलें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस पैक का इस्तेमाल बालों में करें।
- इससे स्प्लिटएंडस की समस्या पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
केले का बालों के लिए लाभ
- केला बालों में कोमलता लाने के लिए जाना जाता है। केले से बने हेयर पैक निश्चित रूप से आपके बालों को अधिक चमकदार महसूस कराते हैं।
- केला ड्राई बालों की ड्राईनेस को कम करने और नमी को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- केले क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत भी करते हैं।
- यदि आप अत्यधिक बालों के झड़ने का सामना कर रहे हैं, तो यह आपके बालों का इलाज करेगा और बालों के झड़ने को कम करेगा।
इस तरह केले आपके बालों के लिए कई मायने में उपयोगी है और इसके इस्तेमाल से आप खूबसूरत बाल पा सकती हैं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों