माथे की टैनिंग दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

अगर आपके भी माथे पर रहती है टैनिंग तो उसे दूर करने के लिए इन घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं।

Homemade tips for forehead tanning

हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा बेदाग और सुंदर दिखे। इसके लिए हम कई तरह की चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं। कुछ जगहें ऐसी रह जाती हैं जो अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद भी रह जाती है। माथे की ट्रेनिंग उनमें से एक है। इसके लिए आप किसी भी तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लें। ये इतनी आसानी से नहीं जाती है। ऐसे में आपको ट्राई करने चाहिए ये घरेलू तरीके। ये टैनिंग दूर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं और आसानी से घर पर मौजूद भी होते हैं।

खीरे से दूर करें माथे की टैनिंग

Cucumber for forehead tanning

खीरा सिर्फ आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखने का ही नहीं बल्कि माथे की टैनिंग दूर करने का भी काम करता है। इसको लगाने से बहुत जल्दी आपके माथे की टैनिंग दूर हो जाएगी। इसके लिए आपको सबसे पहले एक खीरा लेना है। इसके बाद इसे कद्दूकस से घिसना है। फिर इसके रस को माथे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करनी है। फिर आफ आधे घंटे बाद फेस को धोकर साफ कर लें। इससे आपके फेस की टैनिंग दूर हो जाएगी। आप चाहे तो इस रस को पूरे फेस पर भी अप्लाई कर सकती हैं इससे डार्क सर्कल और भी अन्य समस्याएं दूर हो जाती हैं।

टिप्स: इस तरीके को हफ्ते में 2-3 बार जरूर ट्राई करें।

माथे की टैनिंग के लिए एलोवेरा का करें इस्तेमाल

Alovera jel for forehead tanning

एलोवेरा स्किन हो या फिर बाल हर किसी के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं और ये आसानी से घरों में मिल भी जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी ऑक्सीडेंट्स के साथ विटामिन बी1, बी2 और बी 12 जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन पर मौजूद टैनिंग (टैनिंग दूर करने के आसान घरेलू उपाय) को दूर करते हैं साथ ही स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करते हैं।

आपको इसे माथे पर इस्तेमाल करने के लिए पहले जेल को एक कटोरी में निकालना होगा। इसके बाद इसे माथे पर लगाकर अच्छे से समाज करनी है। फिर कॉटन बॉल से माथे को साफ कर लेना है। हफ्ते में 2 बार इसे ट्राई करें टैनिंग बिल्कुल कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में एलोवेरा जेल से दूर करें अपनी ये 9 परेशानियां

माथे की टैनिंग के लिए लगाएं कच्चा दूध

Raw milk with forehead tanning

अगर आप माथे की टैनिंग को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए कच्चा दूध बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप गुलाब जल (स्किन को ग्लोइंग बनाएगा गुलाब जल) के साथ मिक्स करके अपने माथे पर लगाएं। इसका इस्तेमाल आप रात के समय करें इससे आपकी टैनिंग जल्द ही खत्म हो जाएगी।

इन तरीकों से आप अपने माथे की टैनिंग को दूर कर सकती हैं ये सबसे आसान तरीके हैं।

इसे भी पढ़ें: धूप से काले हुए हाथ-पैर की टैनिंग झटपट करें दूर

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • माथे की टैनिंग दूर कैसे होती है?

    घरेलू नुस्खों से माथे की टैनिंग दूर कर सकती हैं।