Long Hair: तेजी से बालों की लंबाई बढ़ाएगा घर पर 3 चीजों से बना यह सीरम

क्या आप लंबे, घने और शाइनी बाल चाहती हैं? चलिए आज आपको एक ऐसा सीरम बताएं जिसे लगाकर आप अपने बालों को तेजी से लंबा करने में मदद पा सकेंगी। इस सीरम को बनाना और इस्तेमाल करना बहुत आसान है। 

 
long hair serum homemade

Long Black Hair: क्या आप भी चाहती हैं कि आपने बाल लंबे और घने हों? क्या आपको भी दूसरी महिलाओं के बाल देखकर जलन होती है? ऐसा आपके साथ ही नहीं, बल्कि कई महिलाओं के साथ होता है। बाल बढ़ाने के लिए हम न जाने क्या-क्या करते हैं। महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, मगर उसके बाद भी अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।

मगर आज हम आपको हेयर सीरम की मदद से बालों को लंबा और घना बनाने के तरीके के बारे में बताएंगे। आपने सुना होगा कि हेयर सीरम बालों को मैनेजेबल बनाने का काम करता है, लेकिन आपको बता दें कि हमारे बताए गए इस नुस्खे से आप लंबे और घने बालों के साथ शाइन भी पाएंगी। यह सीरम कैसे बनाना है, इससे पहले चलिए हेयर सीरम के बारे में विस्तार से जानें।

क्या होता है हेयर सीरम?

what is hair serum used for

यह एक लिक्विड फॉर्मूला है, जो बालों को डैमेज होने से बचाता है। यह बालों को ऑयली दिखाने की बजाय चमकदार बनाता है। हेयर सीरम में ऐसे अर्क होते हैं, जो बालों को मुलायम और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। यह न केवल बालों को पोषण देता है बल्कि मजबूती और चमक भी प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें: बालों को फायदा पहुंचाने के लिए कब और कैसे लगाना चाहिए हेयर सीरम

हेयर सीरम के फायदे

एक अच्छी गुणवत्ता वाला सीरम रेशमी फिनिश प्रदान करता है। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे और फ्रिजी दिखते हैं, तो हेयर सीरम आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। हेयर सीरम का उपयोग करने से आपके बालों में जान वापस आ जाती है, जिससे आपके बाल मुलायम लगने लगते हैं। जब आपके बाल रंगों और स्टाइलिंग उपकरणों से डैमेज होते हैं, तो उन्हें बेहतर बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।हेयर सीरम भी बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। यह बालों को नमी प्रदान करे के साथ पोषण देता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे बाल चिपचिपे नहीं होते।

लंबे बालों के लिए हेयर सीरम बनाने की सामग्री-

hair serum ingredients

  • 4 बड़े चम्मच चावल
  • 2 बड़े चम्मच मेथी दाना
  • 1.5 बड़े चम्मच प्याज के बीज
  • 4 गिलास पानी

लंबे बालों के लिए हेयर सीरम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले चावल को पानी में 26-28 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
  • दूसरे दिन इस चावल के पानी को छानकर अलग गिलास में रख लें। अब इसमें मेथी दाना, प्याज के दाने डालकर फिर 24 घंटे भिगोएं।
  • अगले दिन यह एक चिपचिपा सीरम बन जाएगा। आप चाहें, तो इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर मिलाएं और इसे एक छोटी बोतल में स्टोर करें।

कैसे लगाएं लंबे बाल के लिए बना सीरम

hair serum mistakes

  • जैसे आप सामान्य रूप से हेयर सीरम का प्रयोग करती हैं, इसका इस्तेमाल भी वैसे ही करें। इससे पहले कि आप हेयर सीरम का उपयोग करना सीखें, आपको अपने हेयर टाइप की पहचान करनी होगी और अपनी आवश्यकताओं के लिए सही हेयर सीरम चुनना होगा।
  • सीरम को हमेशा गीले बालों पर ही लगाना चाहिए। अपने बालों को धोने के बाद, उन्हें तौलिए से सुखाएं और फिर घर पर बनाया हुए सीरम लगाएं।
  • इसके साथ ही ध्आयान रखें कि बहुत ज्पयादा मात्रा में सीरम न लें। इसके लिए 2 पंप अपने हाथों में सीरम लेकर उन्हें बालों की लेंथ पर अच्छी तरह से लगाएं। बालों पर लगाने से पहले इसे हथेली में रगड़ें और फिर लगाएं।

हेयर सीरम लगाते वक्त न करें ये गलतियां-

  • ज्यादा सीरम लगाने से बाल सपाट और चिपचिपे हो सकते हैं, इसलिए इसका कम से कम इस्तेमाल करें।
  • जड़ों पर हेयर सीरम लगाने से बचना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे बालों का वजन कम हो सकता है, जड़ें चिपचिपी दिखाई दे सकती हैं और उत्पाद स्कैल्प जमा हो सकता है। चूंकि बालों के सिरे प्राकृतिक रूप से ड्राई होते हैं, इसलिए सिरों से लेकर मिड तक हेयर सीरम लगाना सबसे अच्छा होता है।
  • हेयर सीरम लीव-इन उत्पाद हैं जो बालों की सतह पर बालों को नमी देने, मुलायम बनाने और उनकी सुरक्षा करने का काम करते हैं। इसे धोने से यह लेप निकल जाता है, इसलिए इसे लगाने के बाद सिर न धोएं।

आप भी बालों को लंबा करना है, तो इस सीरम को घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया,तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP