बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैन्स के साथ जुड़ी हुई हैं। इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन हैंं जो समय-समय पर अपने फैन्स के साथ ब्यूटी टिप्स शेयर करती रहती हैं। रवीना टंडन ने हाल ही में एक वीडियो के माध्यम से सर्दियों के मौसम में अपनी ड्राई स्किन को हेल्थ और सॉफ्ट बनाए रखने वाले कुछ आसान टिप्स शेयर किए हैं। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी 'ब्यूटी टॉकीज विद रेवज़' सीरिज का हिस्सा है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''हम सभी को सर्दियों से प्यार है लेकिन इस दौरान हमारी त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।''
अगर आपको भी सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या होती है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपके लिए रवीना टंडन द्वारा शेयर किए गए टिप्स के साथ-साथ कुछ देसी नुस्खे भी लेकर आए हैं। इन नुस्खों को अपनाने से आपको कुछ दिनों में ही अपनी स्किन में बदलाव महूसस होगा।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:रवीना टंडन जैसे सफेद चमकदार दांत पाने के लिए उनका ये घरेलू नुस्खा अपनाएं
ऑलिव ऑयल और चीनी से बना स्क्रब डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। 2 चम्मच ऑयल के साथ आधा चम्मच चीनी मिलाएं। धीरे से इसे अपनी त्वचा पर स्क्रब करें और फिर इसे धो लें। यह स्क्रब ड्राई त्वचा को हटाता है और आपकी त्वचा को सूरज की क्षति से भी बचाता है।
कुछ अध्ययनों ने शहद को कई प्रकार के त्वचा रोगों के लिए फायदेमंद माना है और माना है कि ड्राई स्किन से राहत देने के लिए घरेलू उपचार के रूप में शहद का उपयोग किया जा सकता है। शहद में मॉइश्चराइजिंग, हीलिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये सभी गुण शहद को ड्राई स्किन के लिए एक आदर्श घरेलू उपचार बनाते हैं। यह पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसे सीधे त्वचा पर लगाया जा सकता है। आप इसे फेस मास्क के रूप में भी लगा सकती हैं। ड्राई स्किन के इलाज के लिए ओटमील के साथ शहद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा जैल भी बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा है। इसे लगाने से आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी रोकता है। एलोवेरा के पौधे से जैल को निकालकर आप अपनी ड्राई स्किन पर लगाकर आप रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:हाथों की ड्राईनेस और खुरदरेपन को दूर करेगा रवीना टंडन का ये आसान देसी नुस्खा
यह नेचुरल ऑयल ड्राई स्किन के इलाज के लिए अच्छी तरह से काम करता है। नारियल तेल ड्राई स्किन के इलाज के लिए पेट्रोलियम जैली के समान सुरक्षित और प्रभावी है। यह स्किन में हाइड्रेशन में सुधार और त्वचा की सतह पर लिपिड की संख्या में वृद्धि करने में मदद करता है। नारियल के तेल में संतृप्त फैटी एसिड होते हैं जिनमें एमोलिएंट गुण होते हैं। एमोलिएंट एक फैट या ऑयल है जो ड्राई स्किन हाइड्रेट करके मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है। मुलायम त्वचा के लिए रात को सोने से पहले आप नारियल तेल की कुछ बूंदें लगा सकती हैं।
रवीना के टिप्स के अलावा इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप भी अपनी ड्राई स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करके ग्लोइंग और स्मूथ बना सकती हैं। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।