herzindagi
onion juice for skin glow

प्याज के रस से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, जानें इस्तेमाल के तरीके

अगर आप त्वचा को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं और त्वचा की रंगत निखारना चाहती हैं तो प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-07-22, 19:17 IST

क्या आपकी त्वचा गर्मी और धूप से बेजान हो गई है?

क्या त्वचा का ग्लो मुहांसों ने छीन लिया है?

क्या त्वचा में असमय ही झुर्रियां नज़र आने लगी हैं?

अगर हां, तो अपनी त्वचा पर प्याज के रस का इस्तेमाल करें। प्याज का इस्तेमाल आप सभी ने कभी न कभी तो जरूर किया होगा। कच्चा प्याज कभी गर्मी के मौसम में हमें लू से बचाता है तो कभी हमारी इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाता है। यही नहीं कच्चे प्याज को कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल में लाया जाता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि ये हमारी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने और बालों को शाइन देने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है ?

जी हां, प्याज में फ्लेवोनोइड्स के साथ-साथ एंटीऑक्सिडेंट विटामिन जैसे -विटामिन ए, सी और ई जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये सभी हमारी त्वचा की कोशिकाओं को पराबैंगनी किरणों के हानिकारक प्रभावों से बचाने में मदद करते हैं। प्याज क्वेरसेटिन का एक समृद्ध स्रोत है जो मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से निपटने में मदद करता है, जिससे असमय बुढ़ापा आने के संकेतों को काफी हद तक टाला जा सकता है। प्याज के रस का इस्तेमाल कई तरह से त्वचा को ग्लोइंग बनाने में किया जाता है और इसमें मौजूद तत्वों से त्वचा की झुर्रियां समाप्त करके त्वचा में निखार लाया जा सकता है। आइए ब्यूटी जोन की ब्यूटी एक्सपर्ट मोनिका राणा सेजानें प्याज के रस का किस तरह से इस्तेमाल हमारी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

मुहांसे दूर भगाए

प्याज के रस को त्वचा में इस्तेमाल करने से मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें कुछ घरेलू उत्पादों को मिलाकर तैयार फेस पैक से मुंहासे दूर होने के साथ बेदाग़ त्वचा भी प्राप्त होती है। आइए जानें फेस पैक बनाने का तरीका -

आवश्यक सामग्री

onion and olive oil

  • प्याज का रस -1 चम्मच
  • जैतून का तेल -1 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

onion pack benefit skin

  • दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर फेस मास्क तैयार करें।
  • इसे मुहांसे वाले स्थानों पर या पूरे चेहरे और गर्दन पर मसाज करते हुए लगाएं।
  • 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए रखें। 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
  • इस नुस्खे को हफ्ते में दो दिन आजमाएं इससे चेहरे के मुहांसे ठीक होने के साथ चेहरे में ग्लो आ जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें:10 Minute Facial: 50 रुपए से भी कम में घर पर केले की मदद से करें Anti Ageing फेशियल

प्राकृतिक क्लीन्ज़र की तरह

प्याज का रस त्वचा के लिए प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है। अपनी त्वचा से अशुद्धियों को दूर करने के लिए हम क्लींजर, टोनर, एक्सफोलिएट और मास्क का इस्तेमाल करते हैं। प्याज में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट गुण त्वचा की अशुद्धियों को साफ करने के लिए खूबसूरती से काम करते हैं ताकि आपकी त्वचा बेहतर दिखे।

आवश्यक सामग्री

besan milk onion jiuic

  • बेसन -1 चम्मच
  • प्याज का रस -1 चम्मच
  • दूध की मलाई-1/2 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

onion juice skin

  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • चेहरे को अच्छी तरह से कच्चे दूध से साफ़ करें।
  • फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करें और 15 मिनट लगाए रखें।
  • 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार कम से कम एक महीने तक इस्तेमाल करें।
  • यह फेस पैक त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ चेहरे की रंगत भी निखारता है।

प्याज के रस में त्वचा को गोरा करने के गुण मौजूद होते हैं और यह पूरी तरह से प्राकृतिक भी है, लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसका किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें या विशेषज्ञ की सलाह लें।

इसे जरूर पढ़ें:एक्ने और ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 5 फेस वॉश

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।