यदि बालों की देख रेख में कमी रह जाए, तो उनका खराब होना स्वभाविक है। खासतौर पर बाल कड़े और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में बाल दिखने में बेहद खराब लगते हैं और झड़ना भी शुरू हो जाते हैं।
यह समस्या कोई गंभीर समस्या तो नहीं है, मगर जो महिलाएं अपने लुक्स को लेकर बहुत ज्यादा केयरफुल रहती हैं, उनके लिए बालों का खूबसूरत दिखना महत्वपूर्ण हो जाता है।
आमतौर पर जिन महिलाओं के बाल पहले से ही ड्राई होते हैं, उनके बालों में कड़ापन भी होता है और उचित देखभाल के अभाव में वह और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं।
बाजार में आपको बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर यदि आप कोई कुदरती उपाय तलाश रही हैं तो रसोई में रखे शहद का प्रयोग करके देखें।
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के शोध में भी इस बात का जिक्र मिलता है कि शहद बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है, जो बालों को हाइड्रेट रखता है और उनका रूखापन दूर करता है।
बालों को घर पर ही शहद की मदद से स्मूद कैसे बनाया जा सकता है, यह जानने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। वह कहती हैं, 'बालों में शहद का प्रयोग करने से आपको एक नहीं अनेक फायदे होते हैं। इससे बाल सॉफ्ट होते हैं और बालों की ड्राईनेस दूर हो जाती है। साथ ही शहद स्कैल्प की हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है। '
इसे जरूर पढ़ें- Frizzy Hair : ये एक उपाय बालों को देगा भरपूर पोषण, जानें एक्सपर्ट से
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें- बालों में रूसी की समस्या से हो गई हैं परेशान तो मात्र तुलसी के ये उपाय दिखाएंगे कमाल
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।