Karwa Chauth Special: बैकलेस ब्‍लाउज पहनना है तो इन 5 स्‍क्रब से पीठ की टैनिंग से छुटकारा पाएं

करवा चौथ में ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज पहनकर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो पीठ की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आज से ही इन स्‍क्रब्‍स का इस्‍तेमाल करें। 

 

madhuri dixit glowing skin MAIN

माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि डांस, फिटनेस और सुंदरता के लिए भी जानी जाती हैैं। लगभग हर महिला उनकी तरह सुंदरता चाहती हैं इसलिए उनका राज जानने की सभी में उत्‍सुकता रहती है। आपने कभी गौर किया है कि जब वह साड़ी पहनती हैं तो उनके ब्‍लाउज माधुरी की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। अगर आपको भी उनके जैसी खूबसूरत और बेदाग बैक चाहिए तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

हर महिला चाहती है कि वह अपने स्‍पेशल दिन यानि करवा चौथ के मौके पर सबसे अलग और सुंदर दिखाई दे ताकि उसके पति का ध्‍यान उसपर से हटे ही नहीं। अगर आपका भी इस बार करवा चौथ पर सबसे अलग दिखने के लिए बैकलेस पहनने का विचार है लेकिन पीठ के टैन को लेकर परेशान हैं और इसलिए इसे पहनने से कतरा रही हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आप घर में मौजूद चीजों से स्‍क्रब बनाकर कुछ ही दिनों में इस टैन से छुटकारा पा सकती हैं।

जी हां अगर आप इस फेस्टिव सीजन खासतौर पर करवा चौथ में ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज़ या ड्रेसेस के साथ फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आपको पीठ का विशेष ध्यान रखना होगा। अक्सर हमारी पीठ टैन हो जाती है और यह डल और डार्क दिखाई देने लगती है। भले ही हम अपने चेहरे से टैन को हटाने के लिए बहुत कुछ करते हैं, फिर भी हमारी पीठ अक्सर उपेक्षित रहती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको अपनी पीठ से टैन हटाने के लिए 5 ऐसे स्‍क्रब के बारे में बताऊंगी। ये आसान घरेलू उपचार हैं और आप जब चाहें इन्हें कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: डीप नेक ब्‍लाउज पहनते समय ध्‍यान रखेंगी ये 3 बातें तो आप पर टिकेंगी सभी की निगाहें

चीनी, नींबू के रस और केले का स्क्रब

banana scrub

चीनी, नींबू और केले से बना यह स्‍क्रब आपकी पीठ के अलावा त्‍वचा पर मौजूद किसी भी जगह के टैन पर आश्चर्यजनक रूप से काम करता है। यह एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है जो डेड सेल्‍स और डल और टैन लेयर को हटा देता है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए आप इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्‍ट बना लें। अगर आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकती हैंं। इसे टैन पीठ पर तब तक स्‍क्रब करें जब तक चीनी के दाने पिघल न जाएं। जैसे ही आप इसे धोएंगी, आपको परिणाम दिखाई देगा।

बादाम दूध और केसर दूध का स्‍क्रब

एक कटोरी लें और उसमें दूध, कुछ केसर स्ट्रैड और तीन बादाम डालें। रात-भर इसे फ्रिज में रहने दें। बादाम को नरम करने की आवश्यकता है और केसर का दूध अच्छी तरह से मिला हुुआ होना चाहिए। इसलिए इसे रात भर भिगोया जाता है। अगले दिन, बादाम को छीलें और इसका पेस्ट बनाएं। पैक को बांधने के लिए एक कटोरे में कुछ बेसन लें, उसमें कुचले हुए बादाम मिलाएं। फेस पैक की स्थिरता बनाने के लिए इसमें दूध मिलाएं। कुछ देर के लिए इससे त्‍वचा को स्‍क्रब करें और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और पानी से साफ करें।

ओटमील और दूध का स्क्रब

homemade scrub inside

यह टैन्‍ड त्वचा को एक्सफोलिएट करने और त्‍वचा को सॉफ्ट और फ्रेश बनाने का एक और बढ़िया विकल्प है। दूध के साथ कुछ दलिया मिलाएं और प्रभावित त्‍वचा को धीरे से कुछ देर के लिए स्‍क्रब करें। यह टैन हटाने के साथ त्‍वचा को सॉफ्ट भी बनाता है। इसे नियमित इस्‍तेमाल करने से आपको अपनी त्‍वचा में एक बेहद बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। त्वचा की डेड स्किन को निकालने के लिए और उसे एक्सफोलिएट करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करना बेहद आवश्यक है।

केसर, दही, चने का आटा एंटी-टैन स्‍क्रब

इन तीनों चीजों को मिलाकर बना स्‍क्रब टैन से छुटकारा पाने में बेहद ही फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए आपको दो चम्मच दही और दस केसर के स्ट्रैड की जरूरत होती है। दही में केसर के कुछ स्‍ट्रैड को रात-भर भिगोएं और फ्रिज में रखें। अगले दिन इसे 1 चम्मच बेसन में मिलाएं और साथ ही थोड़े से पीसे बादाम भी मिला लें। फिर इसे अपनी पीठ पर लगाएं और कुछ देर के लिए स्‍क्रब करें। 20 मिनट ऐसे ही छोड़ देने के बाद इसे साफ कर लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

शहद और केसर से बना स्किन लाइटनिंग स्क्रब

honey scrub inside

एक बाउल लें और उसमें लगभग दो चम्मच बेसन मिलाएं। फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पाउडर में केसर के कुछ स्‍ट्रैड मिलाएं। लगभग एक चम्मच शहद मिलाएं। अंत में, लगभग 4-5 चम्मच दूध डालें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं। इस स्क्रब को पीठ पर लगाएं। इसे लगभग 3-5 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें और फिर धो लें। थपथपा कर अपनी त्वचा को सुखा लें। आपको तुरंत रिजल्‍ट दिखाई देगा। आपकी त्वचा सुपर फ्रेश और टैन कम दिखाई देगा। सॉफ्ट और असरदार होने के कारण आप इस स्‍क्रब को हफ्ते में दो बार इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की तरह ‘Backless Dress’ पहनने से पहले बैक को दें ये 3 ब्‍यूटी ट्रीटमेंट

तो देर किस बात की अगर आपको भी करवा चौथ पर बैकलेस ब्‍लाउज पहनाना है तो आज से ही इन स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करें। हर बार की तरह हम आपको यहीं कहेंगे कि यूं तो यह स्‍क्रब नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैंं लेकिन एक बार इसे इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा अलग तरह की होती है। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP